शामली,। दिशा मानव कल्याण एवं उत्थान समिति और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा वी वी इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए संयुक्त कार्यक्रम किया गया। जिसमें दर्जनों छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। जिससे देश में प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यदर में कमी लाई जा सके।
इस कार्यकर्म में दर्जनों छात्र छात्राओं को कार्यक्रम मे आए संस्थाओं के सम्मनित लोगो ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। अनुराग शर्मा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और दिशा मानव कल्याण एवं उत्थान समिति द्वारा सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भारत सरकार द्वारा भी लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार कार्यक्रम चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज कॉलेज में कार्यकर्म का आयोजन किया गया है। कॉलेज के प्रधानाचार्य भी लगतार छात्र छत्राओ से कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने को जागरूक कर रहे है।जिससे समाज में एक अच्छा संदेश पहुंचाया जा सके।उन्होंने बताया की देश में प्रतिवर्ष छोटी छोटी गलतियों के कारण सड़क दुर्घटनाओं में लाखो लोग मारे जाते है।जिसे लेकर सरकार द्वारा भी लोगो को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे है। हमारे द्वारा आज किए गए कार्यक्रम का केवल यही उद्देश्य है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगो को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें।जिससे सड़क दुघर्टनाओं में होने वाली मौतों के आंकड़ों में कमी लाई जा सके।