Friday, November 1, 2024

Latest Posts

गुरुग्राम जिले में 7 जनवरी को होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

गुरुग्राम,। हरियाणा के गुरूग्राम जिले में सात जनवरी को होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन जिसके लिये स्वास्थ्य विभाग ने तीन केंद्र बनाए हैं जिन पर 25-25 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

जिला सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने बताया कि ड्राई रन के दिन वजीराबाद पीएचसी, गांव भांगरौला पीएचसी तथा बसई एन्कलेव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को केंद्र बनाया गया है। पहले चरण में चार अलग-अलग श्रेणियों के तहत टीकाकरण किया जाएगा। 36 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहली श्रेणी में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी जिनके लिए 58 या 60 केंद्र बनाए जाने की योजना है। 

इन स्वास्थ्यकर्मियों में पैरा मैडिकल स्टाफ, चिकित्सक, आशा वर्कर, एएनएम, स्टाफ नर्स तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। इसी प्रकार, दूसरी श्रेणी में फ्रंट लाईन वर्कर जैसे नगर निगम, शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारी और कर्मचारी, सशस्त्र बल, पुलिस कर्मी आदि शामिल हैं। तीसरी श्रेणी में 50 से 55 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व्यक्ति तथा चौथी श्रेणी में 50 वर्ष से कम आयु के उन लोगाें को शामिल किया गया है जो पहले से ही किसी गम्भीर बीमारी से पीड़ित हैं। इस प्रकार कुल मिलाकर जिले में प्रथम चरण में दो से ढाई लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की योजना है।

कोरोना वैक्सीन जिले में सम्भवत जनवरी मध्य में पहुंच जाएगी डा. यादव ने बताया । इसके स्टोरेज के लिए जिले में 37 कोल्ड चेन प्वाईंट बनाए गए हैं। पटौदी में डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन स्टोर बनाया गया है जिसमें दो से ढाई लाख वैक्सीन रखने की सुविधा उपलब्ध  है। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर जिला प्रशासन की पूरी तैयारी कर ली है। कोरोना टीकाकरण अभियान चलाने के लिए जिले में 181 स्थान चिन्ह्ति किए गए हैं। इन स्थानों पर चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। एक टीम में पांच सदस्य होंगे जिनमें चिकित्सक के साथ पुलिसकर्मी, होम गार्ड या सिविल डिफेंस कर्मी, एक वैक्सीनेटर और रिकाॅर्ड रखने वाला सदस्य शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के पास 286 वैक्सीनेटर हैं जिनका उपयोग जरूरत अनुरूप किया जाएगा। कोरोना वैक्सीन सोमवार, वीरवार और शनिवार को तीन दिन लगाई जाएगी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एम पी सिंह ने बताया । एक दिन में, प्रत्येक केंद्र पर 100 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाने की योजना है। दो दिन पहले एसएमएस भेजकर टीकाकरण के लिए व्यक्ति को सूचित किया जाएगा कि उसे कब, कहां और कितने बजे आना है। इसी प्रकार का एक मैसेज वैक्सीनेटर के पास भी जाएगा जिसका पासवर्ड और लाॅगिन ID, आदि की जानकारी जाएगी। सैंटर पर उपस्थित पांच लोगों की टीम में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका अलग-अलग होगी। सबसे पहले वैक्सीनेशन अधिकारी के पास व्यक्ति जाएगा। वहां बेनीफिशियरी अर्थात् टीकाकरण के लिए आए हुए व्यक्ति का नाम वैक्सीनेटर के पास उपलब्ध सूची में चैक किया जाएगा और पुष्टि होने उपरांत अगले वैक्सीनेटर अधिकारी-2 के पास भेजा जाएगा। यह अधिकारी कोविड पोर्टल पर काम करेगा और वहां व्यक्ति का डैमोग्रेफिक चैक करेगा। बाद में, बेनीफिशियरी को वैक्सीनेटर अधिकारी-3 के पास भेजा जाएगा जहां उसका टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण उपरांत व्यक्ति को आधा घंटा ऑब्जर्वेशन रूम में रखा जाएगा जहां वैक्सीनेटर अधिकारी चार और पांच मौजूद रहेंगे। इस दौरान यदि टीकाकृत व्यक्ति को कोई गम्भीर लक्षण दिखाई देते हैं तो उसकी देखभाल वैक्सीनेटर अधिकारियों द्वारा की जाएगी।

Latest Posts

Don't Miss