नई दिल्ली,l फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कोरोनावायरस महामारी के दौरान मिले समय का जबरदस्त लाभ उठाया हैl एक से बढ़कर एक फिल्मों की कहानियां आई है उनके पास, जिनमें से कईयों को उन्होंने फिल्म में भी बदला हैl 2021 में इन फिल्मो को रिलीज होते हुए देखना चाहते हैंl आयुष्मान खुराना ने कहा, ‘यह वर्ष मेरे लिए बहुत ही अच्छा रहाl मैं अपनी चीजों पर फोकस कर पायाl मुझे कई अच्छी कहानियां पढ़ने का अवसर मिला, जिनमें से कुछ फिल्में मैंने की है और मैं चाहता हूं कि अब दर्शक उन्हें देखेंl’
आयुष्मान खुराना ने यह भी कहा, ‘कोरोना के चलते लोगों का नजरिया बदल गया हैl इंडस्ट्री को अच्छी फिल्में बनानी पड़ेगी ताकि लोग सिनेमाघरों में वापस आए l मैंने कई अच्छी फिल्में की है और मैं चाहता हूं कि 2021 में रिलीज हो और दर्शकों को पसंद आएl’
आयुष्मान खुराना ने 2020 की फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ में एक समलैंगिक व्यक्ति की भूमिका निभाई। इस बारे में बात करते हुए, आयुष्मान खुराना ने कहा, ‘विक्की डोनर से लेकर अब तक की मेरी फिल्मों में मैंने यही कोशिश की है कि समाज के साथ बदलाव की बात हो। समाज को अपना नजरिया बदलना होगा। शुभ मंगल के साथ अधिक सावधानी से मैंने भी कुछ ऐसा ही करने की कोशिश की। फिल्म समलैंगिक रिश्तों पर आधारित थी। ‘
आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म थी विक्की डोनर जिसको काफी पसंद किया गया था। इस अवसर पर आयुष्मान ने यूनिसेफ के साथ अपने सहयोग पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं कि मैं इस साल यूनिसेफ में शामिल हुआ और बच्चों के खिलाफ हिंसा के बारे में बहुत कुछ सीखा। यह अभियान मेरे दिल के करीब है और मैंने इस विषय पर लगातार जागरूकता बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया है। मैं इस पर अपना काम जारी रखूंगा क्योंकि यह मेरे लिए एक आंख खोलने वाला अभियान रहा है। मैं चाहता हूं कि सभी माता-पिता यह समझें कि बच्चों को जोखिम कैसे हो सकता है और इसलिए उन्हें इन चुनौतियों से बचाना होगा। ‘