Friday, November 1, 2024

Latest Posts

तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट शुरू,कुलपति ने किया उद्घाटन।

मैदान में मौजूद फुटबॉल खिलाड़ी

मधुपुर

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के निर्देशानुसार मधुपुर महाविद्यालय मधुपुर के द्वारा तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया है। जिसका शुभ उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर सोना झरिया मिंज व खेल निदेशक शम्स तबरेज खान ने संयुक्त रूप से किया।

वीसी डॉ सोनाझरिया मिंज का पुष्प गुच्छ से स्वागत व सम्मान करते प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती
खेल निदेशक प्रो शम्स तबरेज खान का स्वागत व सम्मान करते बर्सर डॉ भरत प्रसाद

बताते चलें यह प्रतियोगिता 27 जनवरी से 29 जनवरी तक आयोजित होगी। इस तीन दिवसीय फुटबॉल मैच में विश्वविद्यालय के 10 कॉलेजों की टीम भाग ले रही है ।इन 10 टीमों में एसआरटी कॉलेज धमडी, साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज, बीएसके कॉलेज बरहडवा, केकेएम कॉलेज पाकुड़, एसपी कॉलेज दुमका, गोड्डा कॉलेज गोड्डा, मिल्लत कॉलेज परसा, जामताड़ा कॉलेज जामताड़ा ,एएस कॉलेज देवघर, देवघर कॉलेज देवघर, मधुपुर कॉलेज मधुपुर की टीम शामिल है। इस अंतर महाविद्यालय फुटबॉल मैच में स्नातक स्तर के खेल प्रेमी प्रतिभावान छात्र भाग ले रहे हैं। 27 जनवरी को साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज और बीएसके कॉलेज बरहरवा के बीच पहला मैच तथा केकेएम कॉलेज पाकुड़ एवं एसपी कॉलेज दुमका के बीच मैच खेली गई। दूसरे दिन 28 जनवरी को मिल्लत कॉलेज परसा और संत जेवियर कॉलेज महारो तथा दूसरी ओर जामताड़ा कॉलेज जामताड़ा एवं ए एस कॉलेज देवघर के बीच मैच होगी।

फ़ुटबॉल में किक मारकर खेल का शुभारंभ करते प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती
फुटबॉल में किक मारकर उद्घाटन करती वीसी प्रो डॉ सोनाझरिया मिंज

साथ ही दूसरे दिन ही देवघर कॉलेज देवघर एवं मधुपुर कॉलेज मधुपुर के बीच मैच खेली जाएगी। इन सभी टीमों के बीच से सिर्फ 4 टीम सेमीफाइनल में जाएगी।जिनमें से सिर्फ दो टीम के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। प्रभारी प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती ने कहा कि इस फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर तैयारी विगत एक माह से की जा रही थी।जिसमें महाविद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मियों ने अपना भरपूर सहयोग दिया है।मधुपुर शहर फुटबॉल प्रेमियों का शहर रहा है। यहां एक से बढ़कर एक खिलाड़ी देश स्तर पर अपना नाम रौशन किए हैं। इसलिए यह फुटबॉल मैच रेलवे फुटबॉल मैदान में कराने का निर्णय लिया गया है ।जहां हजारों की संख्या में दर्शक फुटबॉल खेल देखकर आनंद उठा रहे हैं। टूर्नामेंट को सफल बनाने में डॉ भरत प्रसाद,प्रो विजेंद्र तूरी,प्रो महेंद्र एक्का,प्रो अनिता गुआ हेम्ब्रम,प्रो प्रेम रोशन एक्का, डॉक्टर उत्तम शुक्ला, रंजीत कुमार प्रसाद,होरेन हांसदा,अश्विनी कुमार, शिव नंदन राय ,मुजम्मिल हुसैन ,आरजू बेगम, आशुतोष लाला ,प्रियतोश लाला ,अंशु श्रीवास्तव, टुनटुन साह ,संजय शर्मा ,कैलाश मंडल, आदित्य कुमार, कुंदन कुमार, सिकंदर यादव ,बच्च प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही।

खिलाड़ियों के साथ सामुहिक तस्वीर मुख्य अतिथि व अन्य

Latest Posts

Don't Miss