Friday, November 1, 2024

Latest Posts

फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरे दिन का खेल सम्पन्न,4 टीम पहुंची सेमीफाइनल में,कल होगा फाइनल मुकाबला।


मधुपुर
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के निर्देशानुसार मधुपुर महाविद्यालय मधुपुर के द्वारा तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती के द्वारा खेल का शुभारंभ किया गया।दूसरे दिन का पहला मैच मिल्लत कॉलेज, परसा बनाम सेंट जेवियर कॉलेज, महारो बीच होना था किंतु मिल्लत कॉलेज के खिलाड़ी नहीं आने के कारण सेंट जेवियर कॉलेज, महारो को वॉक ओवर दिया गया। दूसरा मैच , जामताड़ा कॉलेज, जामताड़ा एवं ए एस कॉलेज, देवघर के बीच हुआ। जिसमें जामताड़ा कॉलेज, जामताड़ा मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में पहुँचा । तीसरा मैच देवघर कॉलेज, देवघर एवं मधुपुर कॉलेज मधुपुर के बीच होना था। किंतु देवघर कॉलेज, देवघर के खिलाड़ी नहीं आने के कारण मधुपुर कॉलेज, मधुपुर को वॉक ओवर दिया गया।दूसरी ओर क्वार्टर फाइनल का प्रथम मैच एस आर टी कॉलेज, धमडी एवं बी एस के कॉलेज, बरहरवा के बीच खेला गया। जिसमें बी एस के कॉलेज, बरहरवा मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपना स्थान प्राप्त कर लिया । दूसरा क्वार्टर फाइनल का मैच के के एम कॉलेज पाकुड़ एवं सेंट जेवियर कॉलेज , महारो के बीच खेला गया ।जिसमें सेंट जेवियर कॉलेज , महारो मैच जीतकर सेमी फाइनल में अपना स्थान हासिल किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती ने कहा कि आज का खेल बहुत ही रोमांचक एवं आनंददायक था। मधुपुर महाविद्यालय के सभी कर्मियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है एवं मधुपुर की जनता का भी सहयोग मिल रहा है। चूंकि फुटबॉल मैच रेलवे फुटबॉल ग्राउंड में हो रहा है जिसके कारण दर्शकों की भी काफी भीड़ है। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शहर के दर्शक भी खेल का भरपूर आनंद ले रहे हैं। मैच का कमेंट्री मोहम्मद खैबर चंचल के द्वारा किया जा रहा हैं आज के खेल में आयोजन सचिव डॉ भरत प्रसाद, खेल सचिव प्रेम रोशन एक्का आयोजक समिति के सदस्य सुश्री अनीता गुआ हेंब्रम,विजेंद्र तुरी, महेंद्र एक्का,रंजीत कुमार प्रसाद , आशुतोष कुमार , हॉरेन हाजरा हँसदा , डॉ उत्तम शुक्ला, शिव नंदन राय,मुजम्मिल हुसैन, आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती साथ मे है प्राध्यापक प्रो विजेंद्र तुरी,प्रो महेंद्र एक्का,मुजम्मिल हुसैन

Latest Posts

Don't Miss