मधुपुर
मदर्स इंटरनेशनल अकादमी के दो छात्र अंकित दुधेरिया और उज्जवल जायसवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफलता हासिल की है। अंकित और उज्जवल ने मदर्स इंटरनेशनल अकादमी में नर्सरी से दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई किए। वाणिज्य की उच्च शिक्षा कोलकाता से प्राप्त किए। दोनों छात्र साधारण परिवार के है। कुंडू बंगला अग्रसेन भवन रोड निवासी उज्जवल जायसवाल के पिता राजेश जयसवाल के निधन के बाद उसकी मां स्नेहलता ने ट्यूशन पढ़ाकर बच्चे को सफलता के मुकाम तक पहुंचाया। पथरचपटी निवासी अंकित कि मां विमला दुधेरिया ने भी बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर बेटे की शिक्षा पूरी की। अंकित के पिता बजरंग दुधेरिया रेडीमेड कपड़ा की दुकानदारी करते हैं। अंकित और उज्जवल ने बताया कि वे अच्छा चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर देश की सेवा करना चाहते है। विद्यालय निदेशक मनोज कुमार कलबलिया और मैनेजिंग ट्रस्टी सुषमा अग्रवाल ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अंकित और उज्जवल प्रारंभ से ही होनहार छात्र रहा है। दसवीं कक्षा में भी अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुआ था। आज के आधुनिक युग में डाक्टर व इंजीनियर की तरह सीए का भी बड़ा महत्व है। सीए करने के बाद लोगों को फाइनेंशियल गाइड देना, बिजनेस अकाउंटेंट के कार्य करना, टैक्स आदि की जानकारी देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। निरंतर मेहनत के दम पर विद्यार्थी अपनी मंजिलों की ओर अग्रसर हो रहे हैं। विद्यालय के अध्यापकों के प्रयासों की सराहना करते हुए बताया की उचित मार्गदर्शन, कठिन परिश्रम, दृढ़ निश्चय व आत्मविश्वास ही मनुष्य को सफलता की ओर ले जाता है।