Friday, November 1, 2024

Latest Posts

एसडीओ ने की अनुमंडल अस्पताल प्रबंधन समिति के साथ समीक्षा बैठक।

बैठक करते एसडीओ आशीष अग्रवाल


मधुपुर
मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल सभागार में अस्पताल प्रबंधन समिति की समीक्षात्मक बैठक अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई ,जिसमें पिछली बैठक में कुल 17 प्रस्ताव पर की गई कार्यवाही पर विचार विमर्श किया गया। अस्पताल प्रबंधन समिति की समीक्षात्मक बैठक में मुख्य रूप से ब्लड स्टोरेज यूनिट का रजिस्ट्रेशन हेतु फाइल को लेबोरेटरी टेक्नीशियन के द्वारा रांची भेजा गया था उसकी चर्चा की गई।। बैठक में शल्य कक्ष के दीवारों में पेंट एवं ओटी लाइट की आवश्यकता हेतु एस्टीमेट तैयार कर लिया गया। सीसीटीवी कैमरा की मरम्मत का भी निर्णय लिया गया जिसके लिए 24 कैमरा हेतु तीन कोटेशन लेकर आईपी कैमरा लगाना है। वहीं मरीजों के निबंधन हेतु कंप्यूटराइज्ड व्यवस्था करने के बाद ही ५ रुपया शुल्क करने का निर्णय लिया गया। सिजेरियन ऑपरेशन हेतु एनेस्थेटिक की कमी के बारे में विभाग को लिखने की बात कही गई ।साथ ही पोस्टमार्टम हाउस संचालन हेतु चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रशिक्षित सहयोगी कर्मी की आवश्यकता पर भी चर्चा किया गया, जिसे विभाग द्वारा पत्राचार कर जल्द से जल्द चालू करने का प्रस्ताव पारित हुआ ।आयुष्मान भारत कार्यक्रम हेतु आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक लैपटॉप के लिए फंड की आवश्यकता पर भी विचार विमर्श किया गया ।वहीं अस्पताल के चार दिवारी के निर्माण हेतु नगरपालिका के प्रतिनिधि के द्वारा मापी कराकर एस्टीमेट भेजने का प्रस्ताव पारित हुआ ताकि चारदीवारी का निर्माण कराया जा सके एवं मेन गेट के पास नाली नहीं रहने के कारण मरीजों को आने जाने में परेशानी पर भी चर्चा किया गया। । दंत विभाग में मशीन उपकरण की आवश्यकता एवं आंशिक निर्माण कार्य को लेकर फंड की मांग जिला से किया गया ताकि दांत से जुड़ी समस्याओं को लेकर आने वाले मरीजों का समुचित इलाज हो सके। वही शौचालय एवं बाथरूम की साफ सफाई हेतु एक सफाई कर्मी की आवश्यकता पर भी विचार किया गया। अल्ट्रासाउंड मशीन के संचालन हेतु चिकित्सक एवं टेक्नीशियन की मांग करने का प्रस्ताव पारित हुआ। मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक सह प्रबंधन समिति के सचिव डॉक्टर मोहम्मद शाहिद, स्थानीय विधायक सह मंत्री प्रतिनिधि मोहम्मद शाहिद उर्फ फेकू ,सांसद प्रतिनिधि गुड्डू दुबे, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पाण्डे, लोक जागृति केंद्र के अरविंद कुमार तिवारी , प्रेरणा भारती के अंजनी कुमारी, प्रबंधन समिति के सदस्य डॉक्टर इकबाल अंसारी, डॉ दिलीप कुमार,इमरान अंसारी, दामोदर वर्मा, अजय दास समेत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के प्रतिनिधि एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक में मौजूद समिति के सदस्य

Latest Posts

Don't Miss