मधुपुर
सोमवार को कुंडूबंगला स्थित मदर्स इंटरनेशनल अकादमी में सामाजिक विज्ञान व सामान्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में कक्षा अष्टम और नवम के बच्चों ने भाग लिया। कक्षा अष्टम और नवम के छात्र –छात्राओं द्वारा जल विद्युत परियोजना, आधुनिक सिंचाई व्यवस्था, वर्षा जल संरक्षण, पवन चक्की, पवन ऊर्जा, प्रदूषण मुक्त शहर, जल चक्र, ज्वालामुखी रचना, मृदा संरक्षण, जल परिशोधन, मानव पाचन तंत्र, वन्य प्राणी संरक्षण जैसे विभिन्न प्रकार के माॅडल के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों की जमकर तारीफ की गई । प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाई गई अधिकांश वस्तुएँ पुराने अखबार और अन्य अनुपयोगी वस्तुओं से बनी थी । विज्ञान प्रदर्शनी का संचालन वरिष्ठ शिक्षक मुमताज अहमद और शिक्षिका पायल दे ने किया। मौके पर विद्यालय निदेशक मनोज कुमार कलबलिया, विद्यालय ट्रस्टी सुषमा अग्रवाल और कला संस्कृति निर्देशिका दृष्टि गर्ग ने बच्चों का प्रोत्साहित किया। मौके पर विद्यालय निदेशक मनोज कुमार कलबलिया ने कहा कि ‘‘ऐसे आयोजनों से बच्चों की छिपी हुई सृजनात्मक ज्ञान बाहर आती है और उसका सर्वांगीण विकास होता है। बच्चे हमारे देश के भविष्य के साइंटिस्ट हैं। हमें इनके प्रयासों की सराहना कर इनका उत्साहवर्द्धन करना चाहिए । इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकगण का सहयोग महात्वपूर्ण रहा विद्यालय परिवार के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावकगणों की भी उपस्थिति रही ।