मधुपुर
सलैया स्थित मधुस्थली के तीनो इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में साझा शिक्षा समन्वय कार्यक्रम के तहत नारायणपुर +2 उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं तथा मधुस्थली के छात्र छात्राओं के द्वारा एक दूसरे के विचारों व भावनाओं का साझा किया गयाI
कार्यक्रम का उदेश्य शिक्षा और स्वस्थ के क्षेत्र में रोजगारपरख पाठ्यक्रम से सम्बंधित जानकारी बच्चो को उपलब्ध करना था।
कार्यक्रम में मधुस्थली शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान तथा मधुस्थली इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल साइंसेज में संचालित पाठ्यक्रम तथा इसके रोजगार के अवसरों के विस्तृत जानकारी, संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई गई, सुविधाओं तथा संस्कृति कि सम्यक जानकारी बच्चों को दी गई।
इस अवसर पर सैकड़ो छात्र -छात्राएं, नारायणपुर विद्यालय के प्राचार्य श्री हेमलाल मुर्मू सहित चार अन्य अध्यापक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मधुस्थली परिवार से मधुस्थली विद्यापीठ के प्राचार्य श्री वितान विश्वास, मधुस्थली शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ. जॉली सिन्हा तथा मधुस्थली इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल साइंसेज के प्रबंधक श्री दिलीप कुमार झा सह तीनों संस्थान के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ, कर्मचारीगण तथा छात्र -छात्राओं की उपस्थिति दर्ज की गई।