राम चंद्र झा
मधुपुर
आप और हम , जन-संगठन के शिष्टमंडल ने स्थानीय विधायक सह खेल , पर्यटन व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन से निजी आवास पर मिलकर कर एक स्मार् पत्र के माध्यम से पानी , बिजली , सड़क आदि जनसमस्याओं को रखा तथा टैक्स बढोतरी कम कराने व मधुपुर को अतिशीघ्र जिला बनाने की मांग की ।
जन-संगठन के अध्यक्ष धनंजय प्रसाद ने कहा कि मधुपुर को जिला बनाने की मांग झारखण्ड निर्माण काल ही की जा रही है । तब से संघर्ष जारी हैं । जनाब हाजी हुसैन साहब का सपना था कि मधुपुर जिला बने , इसलिए मधुपुर को जिला बनाकर उनके सपने के साकार करें । उन्होंने कहा कि इन दिनों बिजली की आपूर्ति अनियमितता देखी जा रही है । घंटो बिजली गुल रह रही है , जिसमें सुधार की जाय । पानी आपूर्ति का भी वही हाल है जिसे भी नियमित कराये जाय । पेयजल विभाग द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए शहरी क्षेत्र के सभी सबको की कोडाई कर सड़क को वर्वाद कर दिया गया है , जिस वजह लोगों चलना दुभर हो गया है , इसका भी समाधान कराये जाय । नगर परिषद द्वारा अप्रत्याशित टैक्स बढोतरी से यहां के गरीब – गुरुबों अतिरिक्त बोझ बढ गया है , जिसे कम कराये जाय । आन लाइन अंचल रशीद काटने व रजिस्ट्रेशन टू में दर्ज कराने मे व्यप्त गड़बडी में सुधार कराये जाय । आदि मांगें रखी गई । मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया ।
शिष्टमंडल में मुख रुप से भवानी वर्मा , मो0 अरशद , दीपक गुप्ता , राजीव चौहान व जयरंजन अम्बष्ठ थे ।