मधुपुर: झारखंड स्टेट बार काउंसिल, राँची के आह्वान पर राज्य के सभी बार संघो के साथ मधुपुर के अधिवक्ता आज दूसरे दिन भी अपने को न्यायिक कार्य से अलग रहे। जानकारी हो कि सरकार द्वारा कोर्ट फी बढ़ोतरी संशोधन मामले, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, अधिवक्ताओं को कल्याणकारी योजनाओं के लिए बजटीय प्रावधान स्थापित करने, लोक अभियोजक व अपर लोक अभियोजक बार संघ के अनुभवी अधिवक्ताओं को बनाने आदि सहित अन्य माँगो को लेकर विगत शुक्रवार से अधिवक्तागण न्यायालय संबंधी कार्य नहीं कर रहे है। इसको लेकर काउंसिल द्वारा राज्य के सभी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ आठ जनवरी को बार काउंसिल ऑफिस रांची में एक बैठक आयोजित की गई है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। मधुपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता भी आज दूसरे दिन अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखते हुए पूरी तरह कलमबंद हड़ताल पर रहे। मौके पर प्रशासनिक सचिव जितेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव अनिल कुमार सिंह, धनंजय प्र.शाही, श्याम सुंदर वर्मा, दिनेश कुमार सिंह, धनंजय प्रसाद, संजय कु.शरण, सचिदानंद वर्मा, समरेश कु.सिंह, माखन राउत, हेमंत कुमार सिंह, किंकर कुमार यादव, अनिल कुमार, बसंत कु.सिंह, सरफराज अहमद, मो. शब्बीर अंसारी, जमील अनवर, अवधेश ठाकुर, दीपक कु.सिंह, संजय सिंह, सरोज कु.कुशवाहा, जैनेन्द्र प्रसाद आदि सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे।