Friday, November 1, 2024

Latest Posts

धमनी में बनेगा लाखों की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र : मंत्री हफीजुल हसन

धमनी में बनेगा लाखों की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र : मंत्री हफीजुल हसन

मधुपुर विधानसभा :क्षेत्र के धमनी पंचायत सचिवालय में 15 वें वित्त आयोग स्वास्थ्य मद द्वारा स्वीकृत 55. 50 लाख की लागत से बनने वाले प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण, कला संस्कृति, खेलकूद, पर्यटन, युवा कार्य व निबंधन विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने समारोह पूर्वक किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने मंत्री का भव्य स्वागत किया। मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा बहुत दिनों से ग्रामीणों की मांग थी कि एक अच्छा स्वास्थ्य केंद्र यहां पर खुले। लोगों को इलाज के लिए दूसरे जगह नहीं जाना पड़ेगा। ग्रामीणों की मांग को हमारी सरकार ने पूरा किया। स्वास्थ्य केंद्र खुलने से स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा मिलेगी। लोगों को लंबी दूरी तय कर मधुपुर जाना पड़ता था। अब उन्हें अपने गांव में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। हमारी सरकार क्षेत्र के जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य व मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है। क्षेत्र के अन्य विकास कार्यों को भी पूरा कराया जाएगा,पूर्व जिला परिषद सदस्य दिनेश्वर किस्कू,प्रखंड अध्यक्ष शाकिर अंसारी, सद्दाम खान, साकिब खान, फिरोज खान, जैनुद्दीन खान, देवघर जिला मीडिया प्रभारी समीर आलम,मौकित खान, इल्यास अंसारी,मुख़्तार अंसारी,मोरीफ खान,रामशरण,अली हसन, आदि लोग उपस्थित थे!

 

 

Latest Posts

Don't Miss