Giridih: कौन बनेगा करोड़पति यानी केबीसी के नाम पर साइबर अपराधी ठगी की कोशिश में जुटे हैं. केबीसी के नाम पर लकी ड्रा कूपन मोबाइल यूजर्स को भेज कर लाखों जीतने का सब्जबाग दिखाकर लूटने की कोशिश कर रहे हैं. कूपन के साथ ही नोट गिनते हुए कुछ वीडीओ भी भेज रहे हैं. केबीसी के नाम पर भेजे जा रहे लकी ड्रा कूपन में देश के पीएम मोदी और महानायक अमिताभ बच्चन का फोटो लगा हुआ है. कुछ कूपन में मोबाइल यूजर्स का फोटो भी लगा दिया जा रहा है. फिलहाल, जो कूपन भेजा गया, वो फर्जी होने का खुद ही प्रमाण भी दे रहा है.कूपन पर एक वाट्स एप नंबर भी दिया गया है. जिसे सेव कर उसकी सच्चाई पता करने पर साइबर अपराधी का ये नंबर व्हाट्सअप पर एसबीआई का शो कर रहा है. साइबर अपराधियों ने गिरिडीह के एक स्कूल के प्रबंधक कमेटी के कर्मी गुंजन रॉय को ठगी का शिकार बनाने का प्रयास किया है. केबीसी का कूपन उनके नंबर पर भेज कर कॉल करते हुए कहा कि वो केबीसी लकी ड्रा कूपन गेम के विनर हैं और 25 लाख रुपए जीत चुके है. कॉल करने वाले की बात सुनकर गुंजन रॉय भी हैरान रह गए. गुंजन राय ने कहा कि वह किसी कांटेस्ट में हिस्सा लिए ही नहीं, फिर उन्हें 25 लाख का इनाम कैसे लगा. ठग ने कहा कि 25 लाख लेने के लिए 18 हजार टैक्स का भुगतान भी करना होगा, वो 18 हजार भेज दे, उसके बाद उन्हें 25 लाख भेज दिया जाएगा. गुंजन राय ने कहा है कि वह गिरिडीह साइबर थाना से इसकी शिकायत करेंगे. जाहिर है गुंजन राय तो बच गए लेकिन ठगों के झांसे में कोई भी आ सकता है.