Friday, November 1, 2024

Latest Posts

कोयला कामगारों के वेतन समझौते के वित्तीय पहलुओं पर विचार |

कोयला कामगारों के वेतन समझौते के वित्तीय पहलुओं पर विचार |

 

Ranchi/Kolkata : कोयला कामगारों के वेतन समझौते के वित्तीय पहलुओं पर विचार के लिए समिति बनायी गयी है. इस समिति में प्रबंधन और यूनियनों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है. इसके अध्यक्ष बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता हैं. हैदराबाद में जेबीसीसीआइ की 1 जुलाई, 2022 की 5वीं बैठक में इस बारे में निर्णय लिया गया था.

इस निर्णय के आलोक में प्रबंधन और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों की एक समिति बनाई गई है. यह समिपति कोयला कामगारों के वेतन समझौते के वित्तीय पहलुओं पर विचार के लिए बनी है.समिति के को-ऑर्डिनेट कोल इंडिया के जीएम (एमपी एंड आइआर) अजय कुमार चौधरी हैं. यूनियन की तरफ से बीएमएस के सुरेंद्र कुमार पांडेय, एचएमएस के सिद्धार्थ गौतम, एटक के लखनलाल महतो और सीटू के डीडी रामानंदन हैं. समिति की बैठक शीघ्र आयोजित की जाएगी.

Latest Posts

Don't Miss