रांची: के सिंधु कान्हू पार्क में हुल दिवस के मौके पर झारखंड के विभिन दलों द्वारा उन्हें श्रधांजलि अर्पित किया गया। इस मौके पर जेएमएम के सुप्रीमो शिबू सोरेन, कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की , आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, राज्यसभा सांसद महुआ मांझी समेत अन्य सगठनों के लोगो द्वारा हुल दिवस पर सिधु कान्हू को याद करते हुए उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
मौके पर सभी लोगो ने कहा कि सन 1855 ई. के संथाल हूल विद्रोह के नायक सिदो-कान्हू नाम के दो भाइयों ने अंग्रेज सत्ता पोषित साहूकारी व्यवस्था के खिलाफ हथियार उठाकर उनका मुंहतोड़ जवाब दिया था। साथ ही हसंते-हंसते अपनी मिट्टी के लिए मौत को गले लगा दिया था कहा जा सकता है कि सिदो-कान्हू, चांद-भैरव अंग्रेजों के खून से शौर्य गाथा लिखने वाले नायक हैं। इन भाइयों ने संथाल विद्रोह में सक्रिय भूमिका निभाई थी। इन लोगों ने 1855 में ब्रिटिश सत्ता, साहूकारों, व्यापारियों और जमींदारों के अत्याचारों के खिलाफ एक विद्रोह हूल आंदोलन की शुरुआत की थी।
बाइट। सुदेश महतो, आजसू सुप्रीमो
बाइट । शिल्पी नेहा तिर्की, कांग्रेस विधायक
बाइट ।बंधु तिर्की। कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस
बाइट। महुआ माजी, राज्यसभा सांसद जेएमएम