Friday, November 1, 2024

Latest Posts

Udaipur Murder LIVE Updates: आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले 5 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन, अनुराग ठाकुर बोले- बचते रहे हैं सीएम जिम्मेदारियों से गहलोतl

Kanhaiya lal murder case,Rajasthanकन्हैया लाल की हत्या के आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद गिरफ्तार

Udaipur Rajasthan Tailor Muder Case: साथ ही सीएम ने ऐलान किया है कि सरकार ने आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी करने वाले पांच पुलिसकर्मियों तेजपाल, नरेन्द्र, शौकत, विकास और गौतम को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देने का फैसला किया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा और कहा कि कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है, अशोक गहलोत राज्य के मुख्यमंत्री तो है लेकिन जिम्मेदारी से बचते रहे हैं।

गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि घटना के बाद से मैं गुस्से से उबल रहा हूं। दोषियों को ठोक देना चाहिए। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “एक निहत्थे व्यक्ति पर धोखे से चाकू मारकर हत्या करना महपाप है, धर्म कायरर्ता और धोखा नही सिखाता हत्या करने वालों को जब पुलिस ठोक के मारेगी तब दर्द का पता चलेगा। अपराधी कोई भी हो उसको फांसी पर लटकाना और क़ानून की ताक़त का एहसास कराना ज़रूरी है।”

वहीं मृतक कन्हैया लाल की पत्नी ने मांग की है कि दोषियों को फांसी दी जाए। पत्नी ने कहा कि आज उसने हमारे पति का कत्ल किया है, कल दूसरों को मारेंगे। 28 जून की शाम में राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के बाद राज्य में स्थिति तनावपूर्ण है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पीड़ित कन्हैया लाल को उनके सोशल मीडिया पोस्ट के सिलसिले में जान से मारने की धमकी मिलने लगी थी। इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी थी लेकिन पता नहीं किस दबाव में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

वहीं बुधवार को कन्हैया लाल का पार्थिव शरीर उदयपुर में उनके पैतृक स्थान लाया गया। इस दौरान उनके घर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने ‘कन्हैया अमर रहें’ के नारे लगाये। वहीं इस दौरान पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी हुई। बता दें कि उदयपुर के मालदास गली इलाके में दो लोगों ने कन्हैया लाल की हत्या कर दी थी।

बता दें कि इस घटना के बाद से राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। राजस्थान स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा है कि यह भाजपा का किया धरा है और निश्चित रूप से भाजपा इन घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार है।

वहीं भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि कन्हैयालाल को धमकिया दी जा रही थीं। राजस्थान पुलिस को इतना दिमाग तो होना चाहिए कि ये सुरक्षा मांग रहा है और आज दुकान खोल रहा है तो इसको कम से कम सिक्योरिटी देनी चाहिए। निश्चित रूप से प्रशासनिक चूक हुई है जिसके कारण ये घटना हुई है।

कुमार विश्वास क्या बोले: उदयपुर की घटना को लेकर कवि कुमार विश्वास ने एक ट्वीट में कहा, “दिमाग़ सुन्न है। उदयपुर की घटना केवल एक इंसान की हत्या नहीं है बल्कि मनुष्यता की हत्या है। मज़हबी कट्टरता के खेत में जो ज़हर सियासत ने बोया उसके हत्यारे-झाग चौखट तक आ पहुंचे हैं। वक़्त हाथ से निकले उससे पहले देश को सोचना पड़ेगा। देश की सोचिए उत्तेजना से बचिए, समय सबका हिसाब करेगा।”

 

Latest Posts

Don't Miss