Friday, November 1, 2024

Latest Posts

राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर घोषणा,करेंगे शिबू सोरेन, सीएम हेमंत गृह मंत्री से मुलाकात के बाद बोले|

राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर घोषणा,करेंगे शिबू सोरेन, सीएम हेमंत गृह मंत्री से मुलाकात के बाद बोले|

रांची : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगरमी तेज है. सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बात की. तबीयत खराब होने के कारण सोनिया गांधी से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी.वहीं, मंगलवार को विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में यशवंत सिन्हा ने नामांकन दाखिल किया. उनके नामांकन में झामुमो का कोई सांसद या विधायक मौजूद नहीं था. इधर, मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने दिल्ली में राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की. श्री खड़गे से मिल कर राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा की है.

आज शिबू सोरेन से बात कर देंगे जानकारी :
सोमवार की रात दस बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची लौट आये. रांची पहुंचने पर श्री सोरेन ने कहा कि जहां तक चीजें चल रही है, उनको रहने दीजिए. बाकी जो होगा ब्रेक के बाद. उन्होंने कहा कि मंगलवार को झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन से मिलेंगे. उन्हें दिल्ली में अमित शाह व मल्लिकार्जुन खड़गे से हुई बातचीत की जानकारी देंगे. इसके बाद राष्ट्रपति चुनाव में झामुमो किसे समर्थन देगा यह निर्णय शिबू सोरेन लेंगे. वहीं दूसरी ओर एनडीए ने झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है.

आदिवासी चेहरा होने के साथ श्रीमती मुर्मू का रिश्ता झारखंड से रहा है़ आदिवासी चेहरा होने से झामुमो का स्वाभाविक झुकाव द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में है. सूचना के मुताबिक, झामुमो राष्ट्रपति चुनाव में सर्वसम्मति बनाने के पक्ष में है.

एक दिन पहले झामुमो ने दी थी सफाई :
पिछले दिनों झामुमो सांसदों व विधायकों की बैठक में पार्टी ने साफ किया था कि गृहमंत्री श्री शाह से मुलाकात कर बात रखी जायेगी. विधायकों ने राजनीतिक परिस्थिति को देखते हुए द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में जाने की बात कही थी, लेकिन उससे पहले गृहमंत्री से मिलकर मुद्दों पर बात करने की सहमति बनी थी.

अभी समय है, राजनीतिक परिस्थिति देख कर निर्णय होगा : सुप्रियो
झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव में अभी समय है. सीएम ने गृहमंत्री अमित शाह से मिल कर राज्य के मुद्दों पर बात की है. राजनीतिक परिस्थिति को देखकर निर्णय लिया जायेगा. अभी परिस्थितियां बदलेंगी. सही समय पर जानकारी दी जायेगी़

झामुमो से वैचारिक गठबंधन, साथ मिलेगा : ठाकुर
रांची. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने यशवंत सिन्हा के नामांकन में झामुमो के दूर रहने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. गोड्से और गांधी की विचारधारा की लड़ाई है. झामुमो वैचारिक रूप से एक नेचुरल साथी है. यशवंत सिन्हा विपक्ष के साझा उम्मीदवार हैं. इनकी उम्मीदवारी को लेकर हुई बैठक में झामुमो शामिल हुआ था. यशवंत सिन्हा सुयोग्य प्रत्याशी हैं. झारखंड से उनका गहरा रिश्ता रहा है.

गृह मंत्री से सरना धर्मकोड के मुद्दे पर भी हेमंत सोरेन ने बात की
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गृहमंत्री श्री शाह से सरना धर्मकोड के मुद्दे पर भी चर्चा की. सीएम ने गृहमंत्री को बताया कि आदिवासी समाज वर्षों से सरना धर्मकोड की मांग कर रहा है. उनकी भावना को देखते हुए प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है. केंद्र सरकार को विचार करना चाहिए. श्री शाह के साथ राज्य की विधि-व्यवस्था व नक्सली समस्याओं पर भी चर्चा हुई. |

Latest Posts

Don't Miss