Friday, November 1, 2024

Latest Posts

देवघर में श्रावणी मेले को लेकर है तैयारी ? आपको रखना होगा इन बातों का ध्यान|

 

देवघर में श्रावणी मेले को लेकर है तैयारी ? आपको रखना होगा इन बातों का ध्यान|

देवघर में श्रावणी मेला इस बार दो सालों के बाद लग रहा है. कोविड संक्रमण के खतरे की वजह से श्रावणी मेला के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा. अगर आप भी इस मेले में शामिल होने के मन बना रहे हैं तो आपके लिए इन नियमों का जानना जरूरी है.

बिना मास्क के प्रवेश निषेध होगा. मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच सुरक्षित दूरी बनाये रखने का प्रयास किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, नगर विकास विभाग, पथ निर्माण विभाग व गृह विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर श्रावणी मेला की तैयारियों की समीक्षा की है.

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कांवरिया पथ पर बालू बिछाने, देवघर में प्रवेश के पथों पर रोड मार्किंग का काम तेजी से किया जा रहा है. कांवरियों के रास्ते में जगह-जगह शुद्ध पेयजल व स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था की जा रही है.

बंद जगह, कार्यस्थलों और सार्वजनिक परिवहन के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य है – होटल, रेस्तरां समेत गेस्ट हाउस/धर्मशाला/लॉज आदि में SOP का पालन करना होगा. – सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबंधित है. – बंद जगहों में उचित वेंटिलेशन सुनिश्चित किया जाना चाहिए.|

Latest Posts

Don't Miss