Friday, November 1, 2024

Latest Posts

तीन दिनी 33वां प्रांतीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता संपन्नl

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली में 33 वां प्रांतीय कबड्डी एवं खो- खो प्रतियोगिता समारोह- 2022 का शुक्रवार को समापन हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर मनीष जायसवाल, मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक हजारीबाग कुणाल , विशिष्ट अतिथि जिला संघचालक, आरएसएस हजारीबाग डॉ तारा कांत शुक्ला, विद्यालय प्रबंधन कार्यकारिणी समिति के संरक्षक बृजमोहन केसरी, अध्यक्ष सह समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, कोषाध्यक्ष प्रो.अरुण कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय आदि उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश पूजन, नमन एवं वंदना के साथ हुआ। विद्यालय में अध्यनरत भैया बहनों ने शंखनाद किया। एनसीसी कैडेट्सो ने स्कॉट और सलामी देकर मुख्य अतिथि को मुख्य मंच पर पंहुचाया। जहां मां भारती की आरती की गयी। विद्यालय की बहनों ने सुमधुर आवाज में पारंपारिक वाद्य- यंत्रों के साथ सामूहिक रूप से मंत्रोचारण के साथ मातृ प्रणाम और स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया। सदर विधायक मनीष जायसवाल सहित अन्य आमंत्रित अतिथियों को बारी- बारी से शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्राचार्य दिनेश कुमार मिश्र ने करवाया l

मौके पर मुख्य अतिथि मनीष जायसवाल ने कहा ने कहा विद्या भारती के स्कूल भारत के सर्वोतम स्कूलों में से हैं क्योंकि यहां संस्कार के साथ शिक्षा देकर बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जाता है। उन्होंने विद्यालय मे फील्ड निर्माण के लिए अपनी ओर से हरसंभव सहयोग पंहुचाने का घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य एवं निरोग रहने के लिए खेलकूद की विशेष महत्ता होती है। वर्तमान समय में खेल के क्षेत्र में करियर की संभावना भी बहुत प्रबल हो गई है l खेलकूद खासकर भारतीय खेल कबड्डी एवं खो- खो के खेलने से हिंदुस्तानी पुरातन खेलों के प्रति रुचि भी बढ़ती है और देशभक्ति की भावना भी जागृत होती है l उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। मुख्य वक्ता कुणाल ने खेल हमें एकता, एकाग्रता,विनम्र और अनुशासित बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है। संघचालक डॉ तारा कांत शुक्ला ने कहा कि व्यावहारिक ज्ञान के बिना सैद्धांतिक शिक्षा का कोई मोल नहीं है। कार्यक्रम में वृत्त निवेदन गौरी शंकर सिंह, प्रांतीय खेलकूद प्रमुख ने पुरस्कार वितरण ,आचार्य मदन मोहन राय ने, मंच संचालन विवेक नयन पांडेय, विभाग प्रमुख, धनबाद विभाग ने किया। धन्यवाद ज्ञापन ओम प्रकाश सिन्हा ने किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। प्रांतीय कबड्डी एवं खो – खो खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी आगामी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिसका आयोजन भागलपुर में होगा।

कबड्डी में सरस्वती विद्या मंदिर बरगंडा प्रथम और रजरप्पा द्वितीय

कबड्डी प्रतियोगिता के बाल वर्ग भैया में प्रथम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा गिरिडीह ,द्वितीय ,रजरप्पा एवं तृतीय चतरा, बाल वर्ग बहन में प्रथम बरगंडा गिरिडीह ,एवं द्वितीय बरही, किशोर वर्ग बहन में प्रथम बाघमारा, द्वितीय बिंद गांव कर्रा खूंटी एवं तृतीय बरही वही किशोर वर्ग भैया में प्रथम बरगंडा गिरिडीह , द्वितीय बाघमारा एवं तृतीय देवनगर।

खो खो में प्रथम रजरप्पा और द्वितीय गुमला की टीम

खो-खो प्रतियोगिता के बाल वर्ग भैया में प्रथम रजरप्पा प्रोजेक्ट, द्वितीय गुमला एवं तृतीय चतरा, बाल वर्ग बहन में प्रथम कुम्हारटोली, . द्वितीय रजरप्पा प्रोजेक्ट एवं तृतीय कैलाशराय तिलैया, किशोर वर्ग भैया में प्रथम महेंद्र मुनी मधुपुर ,द्वितीय गुमला एवं तृतीय बिंदगांव कर्रा खूंटी साथ ही किशोर वर्ग बहन में प्रथम कुम्हारटोली एवं द्वितीय पुरस्कार कैलाश राय तिलैया को प्राप्त हुआ । उक्त तीन दिवसीय प्रतियोगिता में झारखंड प्रांत के कुल 404 प्रतिभागी भैया और 173 बहनों के अलावा दर्जनों संरक्षक, आचार्य व निर्णायक शामिल हुए।

Latest Posts

Don't Miss