Friday, November 1, 2024

Latest Posts

राकेश झुनझुनवाला के इस स्टाॅक का कमाल, 1 लाख का बना दिया 5.50 करोड़ रुपये l

टाइटन के शेयरों में 20 साल पहले किए गए 1 लाख के निवेश ने इंवेस्टर्स को करोड़पति बना दिया है। बीते दो दशक में कंपनी के स्टाॅक में एक लाख रुपये के निवेश ने 5.50 करोड़ रुपये का रिटर्न दिया है।

शेयर बाजार में उठा-पटक के बीच निवेशक इस समय सही स्टाॅक पहचान कर उस दांव लगाने में व्यस्त हैं। ऐसे निवेशक जो लम्बे समय तक शेयर बाजार में टिक कर खेलना पसंद करते हैं, उनके लिए टाइटन (Titan Share Price) का शेयर निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। कंपनी के शेयर मौजूदा समय में 52 सप्ताह के सबसे उच्चतम स्तर 2769 रुपये के लेवल से 25% की गिरावट के साथ 2080 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर आ गए हैं। बता दें, पिछले 20 साल के दौरान टाइटन के शेयर 3.79 रुपये से 2079.95 रुपये के लेवल तक पहुंच गये हैं। शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Stock) ने इस कंपनी में निवेश किया है।

क्या रहा है टाइटन कंपनी के शेयर का इतिहास 

मार्च 2022 में 52 सप्ताह के आल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद कंपनी शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। तब से अबतक इस स्टाॅक की कीमतों में 25% गिरावट आई है। शेयर बाजार के बिग बुल कह जाने वाले राकेश झुनझुनवाला के इस स्टाॅक ने लाॅन्ग टर्म में निवेशकों को मालामाल किया है। पिछले 1 साल में इस स्टाॅक ने निवेशकों 20% का रिटर्न दिया है। वहीं, 5 साल में रिटर्न बढ़कर 305% हो गया है। वहीं 10 साल पहले जिस किसी ने इस स्टाॅक पर भरोसा जताया होगा आज उसको यह स्टाॅक 840% रिटर्न दे चुका होगा।

Latest Posts

Don't Miss