Friday, November 1, 2024

Latest Posts

Agnipath Army Bharti: भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी,

नई दिल्‍ली: ‘अग्निपथ’ योजना के तहत थलसेना में भर्ती प्रक्रिया शुरु हो गई है। सोमवार को भर्ती का नोटिफिकेशन (Indian Army Agniveer Recruitment Notice) जारी कर दिया गया। नोटिफिकेशन में योग्‍यता शर्तें, भर्ती प्रक्रिया, वेतन-भत्‍तों से लेकर सर्विस रूल्‍स तक का ब्‍योरा है। जुलाई से सेना की अलग-अलग भर्ती इकाइयां अपने हिसाब से अधिसूचनाएं जारी करेंगी। ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन के लिए joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। रेगुलर कैडर को लेकर नोटिफिकेशन में कहा गया है कि चार साल के बाद चयनित अग्निवीर को अगले 15 साल के लिए शामिल किया जाएगा। थलसेना में भी अग्निवीरों को साल में 30 छुट्टियां मिलेंगी। अग्निवीरों को कोई महंगाई भत्‍ता या मिलिट्री सर्विस पे नहीं मिलेगा।

लेफ्टिनेंट जनरल बंसी पोनप्‍पा ने रविवार को बताया था कि अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैलियां अगस्‍त, सितंबर और अक्‍टूबर में होंगी। करीब 25,000 रंगरूटों की ट्रेनिंग दिसंबर के पहले और दूसरे हफ्ते में शुरू हो जाएगी। ट्रेनी अग्निवीरों का दूसरा बैच 23 फरवरी 2023 के आसपास ट्रेनिंग शुरू करेगा। करीब 40,000 कर्मियों के चयन के लिए देश भर में कुल 83 भर्ती रैलियां होनी हैं।यहां हम आपको भारतीय सेना के भर्ती नोटिफिकेशन से जुड़ी जानकारी उपलब्‍ध कराएंगे।

हाइलाइट्स

  • भारतीय थलसेना ने जारी क‍िया भर्ती का ड्राफ्ट नोटिफिकेशन
  • 1 जुलाई से विभिन्‍न रीक्रूटमेंट यूनिट्स निकालेंगी विज्ञापन: सेना
  • ‘अग्निपथ’ योजना के तहत अगस्‍त से शुरू होंगी भर्ती रैलियां
  • दिसंबर 2022 से शुरू हो जाएगी 25,000 युवाओं की ट्रेनिंग

Latest Posts

Don't Miss