(गिरिडीह): सरिया व आसपास के इलाके में बीते कुछ दिनों से अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण आम लोगों में विभाग के प्रति काफी रोष देखा जा रहा है। वहीं इस लचर विद्युत व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं होने पर आम लोग आंदोलन के भी मूड में दिख रहे हैं। बताते चलें कि सरिया पावर हाउस के माध्यम से तीन फीडरों में विद्युत की आपूर्ति की जाती है। इसमें सरिया बाजार के अलावा केसवारी व कोइरीडीह फीडर शामिल हैं। इन फीडरों में नियमित विद्युत आपूर्ति के लिए प्रतिदिन पांच मेगावाट बिजली की खपत होती है। इसके अलावा सरिया से ही संचालित बगोदर प्रखंड के खंभरा पावर हाउस, बगोदर पावर हाउस व औरा पावर हाउस में विद्युत आपूर्ति की जाती है। इन सभी पावर हाउस में नियमित ढंग से 24 घंटे बिजली सुचारू रूप से चले, इसके लिए प्रतिदिन 18 से 19 मेगावाट बिजली की आवश्यकता होती है लेकिन झारखंड ऊर्जा विद्युत निगम लिमिटेड की ओर से प्रतिदिन मात्र पांच मेगावाट बिजली की आपूर्ति ही की जारही है। इस कारण मसलन प्रत्येक फीडर में दो दो घंटे की विद्युत आपूर्ति में कटौती के बाद ही लोगों को बिजली की सुविधा का लाभ मिल पा रहा है। कहा जाए तो 24 घंटे में सरिया व बगोदर प्रखंड के लोगों को महज छह से सात घंटे ही सुचारू रूप से बिजली मिल पा रही है।विभागीय कर्मियों ने बताया कि लगातार विभाग को उक्त समस्या से अवगत कराया जा रहा है, लेकिन आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हो रहा। जब तक पर्याप्त मात्रा में विभाग की ओर से विद्युत आपूर्ति पावर हाउस को नहीं मिलेगी तब तक लोगों को इस अनियमित विद्युत आपूर्ति का शिकार होता रहना पड़ेगा। दूसरी ओर इस उमस भरी गर्मी व चिलचिलाती धूप में बिजली नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति गुस्सा साफ देखा जा रहा है। लगातार संबंधित अधिकारियों से लाइन की स्थिति जानने के लिए मोबाइल पर संपर्क करने में लगे रहते हैं। फोन से तंग आकर संबंधित अधिकारी अपने मोबाइल का स्वीच अधिकतर आफ ही रख रहे हैं।
मात्र मिल रही छह घंटे बिजलीसरिया में|