आरजेडी सुप्रिमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव आज अपना 75वें जन्मदिन मना रहे है. इधर पार्टी सुप्रिमो लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर आरजेडी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. इस मौके पर आज लालू यादव पटना स्थित पार्टी कार्यालय में बने लोहिया कर्पूरी पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावे कार्यालय में तेजस्वी के नाम पर वाचनालय का निर्माण भी कराया गया है. जिसका उद्घाटन लालू यादव करेंगे. बता दें, इसकी जानकारी लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने ट्वीट कर दी कि, आज लालू यादव अपने 75वें जन्मदिन के अवरस पर शिक्षा स्तर को बढ़ावा देते हुए ‘लालू पाठशाला’ का शुभारंभ करेंगे ताकि भष्ट सरकार शिक्षा में बाधा ना डाले.
लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर राबड़ी देवी ने लालू यादव से केक कटवाया. इस दौरान लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती और बड़ा तेजप्रताप यादव मौजूद रहें. अपने पिता के जन्मदिन पर मीसी भारती ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट पर लिखा है कि इंसान आएंगे-जाएंगे, पर जो सामाजिक न्याय की अतुलनीय अमिट सशक्त विरासत बनकर हर कमजोर की जुबान पर सदा के िए सज जाएंगे, वहीं लालू जी कहलाएंगे, जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा.
सादगी के साथ मनाया जाएगा लालू का जन्मदिन
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर पूरे पटना शहर में होर्डिंग पोस्टर लगाए गए हैं. बता दें, पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में होने वाले कार्यक्रम में लालू के अलावा तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहेंगे. जानकारी के अनुसार लालू के 75वें जन्मदिवस को आरजेडी ने सद्भावना दिवस और सादगी के साथ मनाने का फैसला लिया है बता दें इन दिनों लालू यादव बीमार चल रहे है लालू किडनी की बीमारी से ग्रसित है इस कारण डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी है कि वे भीड़ में लोगों के बीच पहुंचने से बचें. बता दें, लालू प्रसाद यादव ने कोर्ट से किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर जाने के लिए पासपोर्ट जारी करने की अर्जी लगाई है.