Friday, November 1, 2024

Latest Posts

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विद्युत नियामक आयोग के नवनियुक्त सदस्यों का कराया शपथ ग्रहण|

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विद्युत नियामक आयोग के नवनियुक्त सदस्यों का कराया शपथ ग्रहण|

रांची: न्यूज 11 भारत की खबर का असर बड़ा असर हुआ. आज मुख्यमंत्री सह उर्जा मंत्री हेमंत सोरेन झारखंड विद्युत नियामक आयोग के नवनियुक्त दो सदस्यों शपथ ग्रहण कराया. शपथ ग्रहण करने के बाद सदस्य तकनीकी अतुल कुमार और सदस्य विधि महेंद्र प्रसाद ने आज सहजानंद स्थित आयोग कार्यालय में आकर अपना प्रभार भी ग्रहण कर लिया. प्रभार ग्रहण करने के बाद दोनों सदस्यो ने न्यूज 11 भारत से बातचीत में कहा कि सरकार ने जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है, उसका तय नियमों एंव कानून के अनुसार पालन किया जाएगा. राज्य के बिजली उपभोक्ता और बिजली कंपिनयों के बीच तालमेल बैठाते हुए सभी के हितों का ध्यान में रखते हुए लोगों को क्वालिटीपूर्ण बिजली देने की दिशा में पहल की जाएगी. शपथ ग्रहण के दौरान इस अवसर पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

बतातें चलें कि न्यूज 11 भारत ने कल बुधवार को यह खबर चलायी थी कि नियामक आयोग के दो सदस्यों की नियुक्ति हाईकोर्ट की मॉनरेटिंग और 15 महीने से डिफंक्ट आयोग को दो मेंबर 18 मई को मिला. मगर 23 दिन बीत जाने के बाद भी ये शपथ ग्रहण नहीं होने के कारण प्रभार नहीं ले सके हैं. न्यूज 11 भारत ने यह भी बताया था कि इनका शपथ या तो आयोग के चेयरमैन करा सकता है या फिर यह पद रिक्त होने पर उर्जा मंत्री शपथ ग्रहण कराएंगे. इसके बाद इस खबर को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री ने आज दोनों सदस्यो का शपथ ग्रहण कराया. 19 फरवरी 2021 से डिफंक्ट था आयोग, अब कोरम हुआ पूरा

राज्य का महत्वपूर्ण संवैधानिक संस्था झारखंड विद्युत नियामक आयोग आगामी 19 फरवरी 2021 से पूरी तरह से डिफंग (निष्क्रिय) चल रहा था. आज कोरम पूरा हो गया है. अब आयोग का काम-काज शुरू हो जाएगा. 19 फरवरी को आयोग में बचे अंतिम सदस्य (विधि) प्रवास कुमार सिंह आयोग छोड़ दिया. प्रवास कुमार सिंह को केंद्रीय नियामक आयोग का विधि सदस्य बनाए जाने के कारण वे चले गए. पिछले वर्ष जून में निवर्तमान चेयरमैन अरविंद प्रसाद के इस्तीफा दे दिया, जबकि मेंबर तकनीक आरएन सिंह 9 जनवरी को सेवानिवृत हो चुके हैं. जनसुनवाई या किसी भी नीतिगत निर्णय के लिए कम से कम एक मेंबर का होना संवैधानिक संस्था होने के कारण बहुत जरूरी है. इसके बिना कोरम पूरा नहीं हो पा रहा था.

आयोग चेयरमैन का पद अब भी है रिक्त
आयोग के चेयरमैन पद अब भी रिक्त है. इनकी नियुक्ति का मामला चीफ जस्टिस ऑफ झारखंड हाईकोर्ट के पास प्रस्ताव विचाराधीन है. उनसे विभाग लगातार संपर्क बनाए हुए है. उम्मीद है कि जल्द ही चेयरमैन की नियुक्ति प्रकिया पूरी कर ली जाएगी. 18 मई को हुई है आयोग में दो मेंबर की नियुक्ति
19 फरवरी 2021 से डिफंक्ट पड़ा और लगातार हाईकोर्ट की मॉनेटरिंग के बाद आखिरकार झारखंड विद्युत नियामक आयोग में 18 मई दो सदस्यों की नियुक्ति हुई. सलेक्शन कमेटी के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी प्रदान की. जेबीवीएनएल के सेवानिवृत मुख्य अभियंता अतुल कुमार को मेंबर तकनीकी और सेवानिवृत न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद को मेंबर लॉ के रूप में नियुक्त किया है.

Latest Posts

Don't Miss