Friday, November 1, 2024

Latest Posts

राष्‍ट्रपति चुनाव का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर आरिफ मोहम्मद खान की चर्चा… क्या बनेंगे पीएम मोदी के ‘कलाम’?

नई दिल्ली: देश के नए राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और अगले राष्ट्रपति का चुनाव इससे पहले ही होना है।

राष्‍ट्रपति चुनाव का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर आरिफ मोहम्मद खान की चर्चा… क्या बनेंगे पीएम मोदी के ‘कलाम’?

जैसे ही इलेक्शन की घोषणा हुई तो सोशल मीडिया पर एक नाम जबरदस्त ट्रेंड होने लगा। यूजर्स पीएम मोदी को सलाह तक दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर आरिफ मोहम्मद खान का नाम ट्रेंड हो रहा है। यूजर्स ये कह रह हैं कि क्या आरिफ मोहम्मद खान पीएम मोदी के दूसरे कलाम होंगे।
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग अपने विचारों को अभिव्यक्त करते हैं। आज दोपहर को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा की है। इसके बाद ही यूजर्स तरह-तरह के कयास लगाने लगे।
लेकिन इन कयासों में सबसे ज्यादा नाम केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का लिया जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि ऐसा करके पीएम मोदी एक बार फिर विपक्ष को चौंका सकते हैं। याद हो कि 2002 में अटल सरकार ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का नाम राष्ट्रपति के लिए प्रपोज किया था। उसके बाद मुलायम सिंह यादव तक ने एनडीए के पक्ष में वोटिंग की थी।

Latest Posts

Don't Miss