बासुकीनाथ (दुमका): जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सहारा के दो युवकों की देवघर के सिकटिया डैम में डूबने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही दोनों युवकों के घरों में मातमी सन्नाटा छा गया। मृतक दोनों युवक आपस में चचेरे भाई है।
डैम में डूबने से मृतक उज्जवल कुमार एवं रजनीश उर्फ मनीष कुमार दोनों युवक दुमका में रहकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे थे एवं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। मृतक उज्ज्वल कुमार पिता वशिष्ट यादव व रजनीश उर्फ मनीष कुमार पिता प्रदीप यादव मूल रूप से जरमुंडी प्रखंड के थानपुर गांव के रहने वाले है। उज्ज्वल के पिता वशिष्ट यादव वर्तमान में सहारा बाजार में मकान बनाकर रहते है। सहारा बाजार में वशिष्ट यादव की मेडिकल दुकान भी है। उज्ज्वल कुमार पिता वशिष्ट यादव और रजनीश उर्फ मनीष पिता प्रदीप यादव दोनों आपस में चचेरा भाई है। इस घटना के बाद सहारा बाजार से लेकर उनके पैतृक गांव थानपुर तक जान पहचान वालों एवं स्वजनों में मातम की लहर दौड़ गई। दोनों युवक काफी होनहार, प्रतिभाशाली एवं पढ़ाई में तेज थे। दोनों युवकों की आकस्मिक मृत्यु से हर कोई स्तब्ध है।क्या है मामला
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि देवघर जिले के चितरा थाना क्षेत्र स्थित सिकटिया डैम में नहाने के दौरान उज्ज्वल और रजनीश उर्फ मनीष नाम दोनों युवकों की डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह दोनों युवक अपने तीन अन्य मित्रों के साथ नहाने के लिए सिकटिया डैम में गए थे। इस दौरान युवक गहरे पानी में चले गए। पांच युवकों में से दो युवकों उज्ज्वल और रजनीश उर्फ मनीष की लाश बरामद हुई है। वहीं दो युवक तैर कर पानी से बाहर आ गए हैं। एक युवक का अब तक कोई पता नहीं चला है। गोताखोर एक अन्य युवक की तलाश कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि मृतक दोनों युवक चितरा में चल रहे यज्ञ में शामिल होने आए हुए थे। इस दौरान गुरुवार की सुबह एक साथ स्नान करने सिकटिया डैम पहुंच गए। युवकों को डैम की गहराई का अंदाजा नहीं था। डैम का गेट खुला होने के कारण पानी का बहाव तेज थे। इसमें दो युवक फंस गए। दोस्तों को बचाने के लिए तीन युवक पानी में आगे बढ़े। इसके बाद एक और युवक लापता हो गया। तीन लोगों को पानी में डूबते हुए देखकर दो युवक बाहर आ गए। मामले की जानकारी लोगों को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से दो युवकों के शवों को पानी से बाहर निकाला गया। एक की तलाश हो रही। घटना के बाद डैम पर पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं मृतक के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सहारा एवं थानपुर से भी बड़ी संख्या में मृतक युवकों के मित्र एवं सगे संबंधी सिकटिया डैम के लिए रवाना हो गए हैं। सहारा बाजार में दोनों युवकों की आकस्मिक मृत्यु से हर कोई हतप्रभ है।