रांची: राजधानी रांची के कई ठिकानों पर आज सुबह से ही आईटी की दबिश देखने को मिली है. बता दें, रांची के सबसे बड़े व्यापारी प्रेमसंस मोटर्स और बाबूलाल प्रेमकुमार के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. सुबह पांच बजे से आयकर विभाग की टीम बाबूलाल प्रेमकुमार और प्रेमसंस मोटर्स के कांके रोड, अपर बाजार, मेन रोड, महात्मा गांधी रोड, हिनू समेत अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है. इसके लिए इंडिया रीजर्व बटालियन के जवानों को लगाया गया है. प्रेमसंस मोटर्स के कांके रोड, रेडीसन ब्लू, हिनू, तुपुदाना, चुटिया स्थित वर्कशाप सहित चर्च कॉम्प्लेक्स स्थित एनके केजरीवाल एंड को. लिमिटेड के कार्यालय में भी आईटी की टीम पहुंची है, इन जगहों पर पहुंचकर इनकम टैक्स की टीम वित्तीय अनियमितता की शिकायत के बाद कागजातों को खंगाल रही है. कहा जा रहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इनकम टैक्स की अबतक की ये सबसे बड़ी कार्रवाई है. इधर प्रेमसंस मोटर के अंदर मौजूद तमाम कर्मियों के मोबाइल को आयकर विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है. तो वही शोरूम के अंदर अब ना किसी को आने की इजाजत है और ना ही किसी को शोरूम से बाहर जाने की, जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में इनकम टैक्स के अधिकारी रांची में मौजूद हैं जो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं. आयकर विभाग को पुनीत पोद्दार और उनके भाई के खिलाफ अनियमितता बरतने की शियाकतें की गयी थी.