Jharkhand IAS Pooja Singhal मनी लांड्रिंग मामले में आरोपित निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल एवं सीए सुमन कुमार को बुधवार को ईडी की विशेष अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया है। ईडी जज
प्रभात कुमार शर्मा ने पूजा सिंघल से जेल में किसी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं के बारे में जानकारी पूछा तो पूजा सिंघल ने कहा कि जेल में कोई दिक्कत नहीं है। साथ ही पूजा सिंघल ने मेडिकल जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। पूजा सिंघल ईडी की 14 दिनों की पुलिस रिमांड के बाद 25 मई को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेजदिया गया था। जबकि सीए सुमन कुमार 20 मई से जेल में है। दोनों की पेशी एक साथ हुई। अदालत ने दोनों की न्यायिक हिरासत अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है।