Friday, November 1, 2024

Latest Posts

झारखंड: लालू यादव को बड़ी राहत, 13 साल पुराने मामले में कोर्ट ने दी जमानत|

पलामू: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए बुधवार का दिन राहत भरा रहा. 13 साल पुराने एक मामले में यहां कोर्ट में पेश हुए लालू यादव को आज छह हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई. बुधवार को तय समय पर राजद सुप्रीमो लालू यादव पलामू कोर्ट पहुंचे और अदालत में उपस्थित हुए.

झारखंड: लालू यादव को बड़ी राहत, 13 साल पुराने मामले में कोर्ट ने दी जमानत|

कोर्ट से लालू को मिली जमानत
अदालत ने लालू यादव के खिलाफ केस खत्म करते हुए उन्हें छह हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी. जमानत मिलने के बाद लालू यादव कोर्ट के बाहर निकले पर बिना मीडिया से बात किए सीधे निकल गए. इस मामले में लालू यादव के वकील पप्पू सिंह ने कहा कि कोर्ट ने राजद सुप्रीमो को जमानत दे दी है.
डेढ़ महीने पहले सजा काट चुके हैं लालू
उन्होंने कहा कि लालू यादव यहां एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट सतीश मुंडा की अदालत में पेश हुए थे. वो कोर्ट में 28 मिनट मौजूद रहे. इस दौरान कोर्ट ने तमाम दलीलों को सुना और केस खत्म करते हुए उन्हें जमानत दे दी. पप्पू सिंह ने कहा कि लालू यादव इस मामले में डेढ़ महीने पहले सजा काट चुके हैं.

2009 का मामला
गौरतलब है कि वर्ष 2009 में गढ़वा के टाउन हॉल में चुनावी सभा के दौरान लालू यादव ने बिना इजाजत के हेलकॉप्टर को लैंड कर दिया था, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.

इससे पहले बीते सोमवार को लालू यादव झारखंड के पलामू अपने तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे. यहां पहुंचने पर राजद सुप्रीमो का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. अपने दौरे के दौरान लालू यादव तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और पलामू में राजद की खोई सियासी जमीन को फिर से मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं.

 

Latest Posts

Don't Miss