Friday, November 1, 2024

Latest Posts

हाथियों ने बिरनी के कई गांवों में फिर मचाई तबाही|

(गिरिडीह): मंगलवार रात को सरिया के उर्रो जंगल से निकले 15 हाथियों के झुंड ने बिरनी के करारी, हरदिया, पंदनाकला, पपीलो, चानो, रजमनिया, दलांगी, हरदिया, बेहराबाद, बंगराकला, मंझलाडीह आदि गांवों में जमकर तबाही मचाई। हाथियों के तीन दिनों के अंदर इन गांवों में दुबारा नुकसान पहुंचाया है। मंगलवार रात को कई लोगों के घर दरवाजे, खिड़की व चारदीवारी तोड़ते हुए जेठुआ फसल को नष्ट कर दिया गया। ग्रामीण हाथियों के उत्पात से सहमे हुए हैं।

 

हाथियों ने बिरनी के कई गांवों में फिर मचाई तबाही|

पंदनाकला में भोला यादव, केदार यादव व सहदेव यादव की खाली मुर्गी फार्म व चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया। दस कट्ठा में लगी जेठुआ फसल समेत कटहल पेड़ को तोड़ दिया। इसमें करीब एक लाख रुपये से अधिक की क्षति ग्रामीण को पहुंची। कपिलो के सत्तार अंसारी व खलील मियां, रजमनियां में कन्हैया साव के घर का दरवाजा व चारदीवारी ध्वस्त कर दिया। किसान रामचंद्र साव, बालेश्वर यादव व सहदेव यादव की जेठुआ फसल को नष्ट कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों को निकालने के लिए वन विभाग के कर्मी साथ-साथ चल रहे हैं। हाथी कभी उर्रो जंगल तो कभी पपीलो जंगल पहुंच जाते हैं। उसके बाद फिर वापस लौट जाते हैं। पिछले 15 दिन से इन गांवों में हाथियों का आना-जाना लगा हुआ है। कई लोगों के घर का दरवाजा, खिड़की तो किसी की चारदीवारी को तोड़कर फसलों को नष्ट कर दिया जा रहा है। कहा कि भले ही विभाग मुआवजा देता है, लेकिन हाथियों को कहीं भी सुरक्षित रखने के लिए उपाय नहीं करता है। वन विभाग के कर्मी अबोध महथा ने बुधवार सुबह इन गांवों में पहुंचकर जांच की। कहा कि पीड़ित ग्रामीण विभाग को आवेदन दें, उन्हें मुआवजा मिलेगा।

Latest Posts

Don't Miss