माधौगढ़/बावली। घूरे से उठी चिंगारी से दो घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। आग की चपेट में आने से चार मवेशी भी मर गए। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मिहौनी गांव निवासी किसान मलखान दोहरे के छप्पर में मंगलवार की दोपहर घूरे की चिंगारी से आग लग गई। आग से उसकी एक गाय, बछड़ा, चार क्विंटल गेहूं, भूसा, कपड़ा आदि गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। उसके भाई प्रमोद के घर को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी दो भैंसें, चना, गेहूं, सरसों, मटर सहित अन्य गृहस्थी का सामान जल गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। तहसीलदार सुशील कुमार सिंह का कहना है कि आग की सूचना पर लेखपाल मंसूर खान को मौके पर भेजा गया है। क्षति का आंकलन कर मुआवजा दिलाया जाएगा।
जंगल में लगी आग, बुझाने में दमकल जुटा
कुठौंद थाना क्षेत्र के महटौली गांव के पास जंगल में अज्ञात कारणों से सोमवार की रात आग लग गई। आग की लपटे पतराही गांव की ओर बढ़ रहीं हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकल आग को बुझाने में जुटी हुई है। दमकलकर्मियों का कहना है कि जंगल की तरफ गाड़ी नहीं पहुंच पा रही है। जिससे आग बुझाने में कठिनाई हो रही है। वहीं आग से जंगल में लगे कई पेड़ जलकर खाक हो गए।