रांची: काफी लंबे अरसे बाद लालू प्रसाद यादव अपने तीन दिवसीय दौरे में पलामू आ रहे हैं. हालांकि वे आठ जून को सिविल कोर्ट में आचार संहिता उल्लंघन मामले में पेश होंगे. मगर तीन दिनों का लालू प्रसाद यादव पलामू प्रवास करेंगे. निश्चित इस बीच लालू यादव संगठन और संगठन से जुड़े लोगों से पार्टी संगठन और सरकार के कार्यो को लेकर चर्चा करेंगे. बतातें चलें कि चाहे अविभाजित बिहार की समय की बात हो या फिर झारखंड गठन के बाद की. पलामू राजद का गढ़ रहा. कई बार पलामू और चतरा से सांसद रहे. कई विधायक पलामू प्रमंडल से जीतकर आते रहे हैं. मगर आज पार्टी की हालत यह हो गयी कि पूरी पार्टी मात्र एक विधायक ही पैदा कर पा रही है. इसलिए लालू यादव को तीन दिवसीय दौरा राजनीतिक मायने से काफी अहम माना जा रहा है. इसको लेकर पलामू के राजद नेता उनकी स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं. प्रदेश के सभी नेता डालटनगंज शिफ्ट हो गए
कब आएंगे लालू, तीन दिनों तक कहां रहेंगे और क्या करेंगे
लालू प्रसाद यादव आज 3 बजे हेलिकॉप्टर से डालटनगंज पहुंचेंगे. साढ़े तीन बजे लालू यादव डालटनगंज सर्किट हाऊस में जाएंगे. 7 जून तक वे विश्राम वे वहीं करेंगे. इसके बाद 8 जूनको सुबह साढ़े आठ बजे लालू प्रयाद यादव सिविल कोर्ट डालटनगंज स्पेशल जज (एमपी/एमएलए) में उपस्थित होंगे. लालू यादव पर 2009 में गढ़वा मं हुए विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था. जिसमें उन्हें शशरीर उपस्थित होना है. 10 बजे पुन: लालू यादव सर्किट हाऊस वापस लौंटेंगे. विश्राम करने के बाद 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से पटना वापस लौट जाएंगे.
लालू यादव जायेंगे विदेश
बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव विदेश जायेंगे. किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लालू प्रसाद यादव सिंगापुर जायेंगे. निचली अदालत में पासपोर्ट रीलीज करने के लिए आवेदन दिया. 5 मामलों में मिली सजा के प्रावधान के तहत विदेश जाने पर रोक लगी है. मामले में 10 जून को सुनवाई होनी है. लालू के वकील प्रभात कुमार ने यह जानकारी दी है.