Friday, November 1, 2024

Latest Posts

पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा का विवादित बयान: सऊदी अरब, कतर, कुवैत… किस मुस्लिम देश ने क्‍या कहा, जानिए?

Reaction To Nupur Sharma Controversy: बीजेपी प्रवक्‍ता रहीं नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्‍मद पर की गई टिप्‍पणी सऊदी अरब, कतर, कुवैत, ईरान समेत कई मुस्लिम देशों को नागवार गुजरी है। भारत ने कहा कि ऐसी टिप्‍पणियां ‘फ्रिंज एलिमेंट्स ने की और वह सरकार की राय नहीं है।

एक टीवी डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने की थी पैगंबर मोहम्‍मद पर टिप्‍पणी
टिप्‍पणी पर भारत में शुरू हुआ बवाल, गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन
फिर एक-एक करके मुस्लिम देशों ने भारत के खिलाफ जारी किए बयान
नूपुर को BJP ने प्रवक्‍ता पद से किया सस्‍पेंड, नवीन कुमार जिंदल भी नपे

NEWS LINE JHARKHAND

नई दिल्‍ली: सत्‍ताधारी भाजपा के दो नेताओं की ओर से पैगंबर मोहम्‍मद पर की गईं टिप्‍पणियों ने मुस्लिम देशों को भारत के खिलाफ एकजुट कर दिया है। सऊदी अरब, कुवैत, कतर, ईरान, पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान-तालिबान… उन देशों की लिस्‍ट लंबी होती जा रही है जिन्‍होंने नाराजगी जाहिर की है। रविवार शाम को जब एक-एक करके मुस्लिम देशों ने आधिकारिक बयान जारी किए तो बीजेपी पर दबाव बढ़ गया। आनन-फानन में राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता नूपुर शर्मा और दिल्‍ली इकाई के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को निलंबित कर दिया है। शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर के निजी जीवन पर टिप्‍पणी की थी। जिंदल ने भी उसी अंदाज में कुछ ट्वीट किए। बीजेपी ने अपने आदेश में लिखा कि वह ‘सभी धर्मों का सम्‍मान करती है।’ इस ऐक्‍शन के बाद भारत ने आधिकारिक रूप से मुस्लिम देशों को जवाब भेजा।

विदेश मंत्रालय ने तो यहां तक कह दिया कि यह टिप्‍पणियां ‘फ्रिंज एलिमेंट्स’ की तरफ से हुईं और सरकार की राय प्रदर्शित नहीं करतीं। आइए आपको बताते हैं कि पूरे विवाद पर अब तक किन मुस्लिम देशों ने क्‍या-क्‍या कहा है और उन्‍हें भारत की ओर से क्‍या जवाब दिया गया।

सऊदी अरब विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल-सऊद ने सोमवार को सोशल मीडिया पर आधिकारिक बयान जारी किया। सऊदी ने बीजेपी नेता के बयान की निंदा-भर्त्‍सना की है। दोनों को बीजेपी से निकाले जाने के फैसले की प्रशंसा भी की गई।

पाकिस्‍तान
सोमवार को पाकिस्‍तान ने भारतीय प्रतिनिधि को बुलाकर फटकार लगाई। एक बयान में पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने शर्मा-जिंदल की टिप्‍पणियों को ‘पूरी तरह से अस्‍वीकार्य’ करार दिया। पाकिस्‍तान ने कहा कि ऐसी टिप्‍पणियों से ‘दुनियाभर के मुस्लिमों की भावनाएं आहत हुई हैं।’ पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भी एक बयान में कहा था कि ‘(नरेंद्र) मोदी के नेतृत्‍व में भारत में धार्मिक स्‍वतंत्रताओं को कुचला जा रहा है और मुस्लिमों पर अत्‍याचार किए जा रहे हैं।’

Latest Posts

Don't Miss