मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज देवघर में रहेंगे. दिन के 12.30 बजे से केकेएन स्टेडियम में कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण वितरण करेंगे. साथ ही जागरुकता कार्यक्रम का आगाज करेंगे. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जानकारी दी है कि वृहत राज्यस्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को भी आमंत्रण भेजा गया है.
राज्यस्तरीय कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चंपई सोरेन, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख व पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हफीजुल हसन, दुमका सांसद सुनील सोरेन और सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह व देवघर विधायक नारायण दास भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए रांची से पांच जून को ही पर्यटन निदेशक सह जेटीडीसी एमडी सह आदिवासी कल्याण विभाग के आयुक्त राहुल कुमार सिन्हा, आदिवासी कल्याण विभाग के अपर सचिव अजय नाथ झा देवघर पहुंच गए है. देवघर पहुंचने के बाद पदाधिकारयों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के साथ केकेएन स्टेडियम में की गयी तैयारियों को देखा. शाम में बाबा वैद्यनाथ का शृंगार दर्शन कर आशीर्वाद भी लिया.