Friday, November 1, 2024

Latest Posts

पहली से सातवीं कक्षा की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू, पहली पाली में गणित विषय में पूछे गए 20 बहुविकल्पीय प्रश्‍न|

 

 

झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के आदेशानुसार सोमवार से राजकीयकृत मध्य विद्यालय धैया समेत जिले के 1727 सरकारी विद्यालयों में वार्षिक योगात्मक आकलन (एसए) I व II सत्र 2021–22 की परीक्षा शुरू हो चुकी है। सोमवार को पहले दिन कक्षा तृतीय से सप्तम तक गणित विषय की परीक्षा हो रही है।

प्रथम पाली एसए I सुबह 8 बजे से 9:30 बजे तक (एक घंटा तीस मिनट) का था। इसमें कुल 20 बहुविकल्पीय प्रश्‍न पूछे गए। प्रत्येक प्रश्‍न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं। पूर्णांक 40 है। प्रश्‍न में ही सही का निशान लगाकर हल किए गए प्रश्‍नपत्र की वीक्षक को लौटना था। द्वितीय पाली एसए II सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक चलेगी। गणित विषय में अति लघु उत्तरीय 2 प्रश्‍न, लघु उत्तरीय 5 प्रश्‍न, दीर्घ उत्तरीय 3 प्रश्‍न दिए गए हैं। कुल प्रश्‍नों की संख्या 10 और इसमें भी पूर्णांक 40 है। परीक्षा के आयोजन को लेकर राजकीयककृत मध्‍य विद्यालय धैया में प्रभारी प्रधानाध्यापिका मुक्ता कुमारी, राजकुमार वर्मा, हरेंद्र घोष, कंचन कुमारी, सुजाता सिंह, मिनी कुमारी सक्रिय रहे। वार्षिक परीक्षा को लेकर लगातार बच्चों और अभिभावकों से संपर्क कर ज्यादा से ज्यादा बच्चों को परीक्षा में बैठने के लिए प्रेरित किया गया।
करीब पौने दो लाख बच्‍चे हो रहे परीक्षा में शामिल

जिले के 1.79 लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। परीक्षा की मार्किंग स्‍कीम पहले ही जारी की जा चुकी है। कक्षा तीन से सातवीं तक कुल 13 प्रश्‍न पूछे जाएंगे, जिसमें वस्तुनिष्ठ, लघु उत्तरीय तथा दीर्घ उत्तरीय प्रकार के प्रश्‍न होंगे। सभी प्रश्‍नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा। वहीं कक्षा एक व दो के परीक्षार्थियों से कुल 15 प्रश्‍न पूछे जाएंगे, जिनमें किन्‍हीं 10 सवालों का जवाब देना जरूरी होगा।
कक्षा एक से सातवीं तक की वार्षिक परीक्षा मौखिक और लिखित होगी। कक्षा एक और दो की परीक्षा मौखिक होगी। इसमें बच्चों को क्षेत्रीय भाषा में उत्तर देने की छूट होगी। वहीं कक्षा तीन से सातवीं की परीक्षा यूनिट एक और यूनिट दो के स्वरूप में ली जाएगी। इसमें प्रत्येक विषयों के लिए तीन घंटा 15 मिनट का समय निर्धारित होगा। पहले एक घंटा 30 मिनट में यूनिट एक तथा 15 मिनट के ब्रेक के बाद यूनिट टू की परीक्षा होगी। यूनिट एक और यूनिट दो में 40-40 अंक होंगे। वहीं 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे। प्रत्येक विषय में कुल 100 अंक होंगे। यूनिट एक और यूनिट दो के प्रश्‍नपत्र जेसीईआरटी जेईपीसी को उपलब्ध करा रहा है। वार्षिक परीक्षा 2022 का परिणाम सभी प्राप्तांक को जोड़कर घोषित किया जाएगा। परीक्षा 15 जून तक चलेगी। परीक्षा समाप्‍त होने के बाद मूल्यांकन का कार्य 21 से 25 जून तक चलेगा। वहीं 30 जून तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
वस्तुनिष्ठ और सब्जेक्टिव, दोनों तरह के होंगे सवाल

यूनिट एक की परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी, जबकि यूनिट टू परीक्षा में सब्जेक्टिव प्रश्‍न पूछे जाएंगे। यूनिट एक में प्रश्‍नपत्र में ही छात्रों को सही विकल्प चुनते हुए उत्तर देना है, जबकि यूनिट टू में प्रश्‍नपत्र तथा उत्तर पुस्तिका अलग-अलग होंगे, जिसमें उत्तरपुस्तिका जमा ले ली जाएगी, जबकि प्रश्‍नपत्र छात्र अपने घर ले जा सकेंगे।
किस दिन किस विषय की होगी परीक्षा

छह जून – कक्षा एक से सातवीं तक गणित विषय की परीक्षा

पहली से सातवीं कक्षा की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू, पहली पाली में गणित विषय में पूछे गए 20 बहुविकल्पीय प्रश्‍न

आठ जून – कक्षा छठी और सातवीं की विज्ञान की परीक्षा

10 जून – कक्षा एक से सातवीं तक अंग्रेजी विषय की परीक्षा

11 जून – कक्षा छठी और सातवीं की संस्कृत की परीक्षा

13 जून – कक्षा एक से सातवीं तक हिंदी, उर्दू, बांग्‍ला और उड़िया विषय की परीक्षा

15 जून – कक्षा तीन से पांचवीं तक पर्यावरण अध्ययन तथा छठी व सातवीं के समाज अध्ययन की परीक्षा ली जाएगी।

Latest Posts

Don't Miss