यूपीएससी रिजल्ट में 323वीं रैंक लाने वाली रामगढ़ जिले की रजरप्पा निवासी दिव्या पांडेय के रिजल्ट को लेकर यह बात सामने आई है कि वह यूपीएससी पास नहीं की हैं. यूपीएससी द्वारा जारी किये गये रिजल्ट में 323वीं रैंक लाने वाली अभ्यर्थी का नाम दिव्या पी लिखा गया है तथा कैटेगरी ओबीसी लिखा गया है. आपको बता दें कि रजरप्पा की दिव्या पांडेय जनरल कैटेगरी में हैं और यूपीएससी पास करने के लिए 953 मार्क्स कम से कम होना चाहिए, जबकि दिव्या को 753 अंक हासिल हुआ है.|
कंफ्यूजन के कारण ऐसी स्थिति बनी थी. परीक्षा पास होने की खुशी में कई लोगों ने दिव्या को सम्मानित किया था. आपको बता दें कि इस वर्ष जनरल का यूपीएससी में कट ऑफ मार्क्स 953 है, जबकि जिस दिव्या पी का नाम रिजल्ट में है, उसको 952 मार्क्स मिले हैं तथा वह सफल हुई है. इस वर्ष ओबीसी के लिए कट ऑफ मार्क्स 910 था. रजरप्पा की दिव्या पांडेय जनरल कैटेगरी में हैं तथा यूपीएससी पास करने के लिए 953 मार्क्स कम से कम होना चाहिए, जबकि दिव्या को 753 अंक हासिल हुआ है.|