Friday, November 1, 2024

Latest Posts

सेविकाओं को मिला टीएलएम बनाने का प्रशिक्षण|

सेविकाओं को मिला टीएलएम बनाने का प्रशिक्षण|

गिरिडीह : धनयडीह में शनिवार को जागो फाउंडेशन ने क्राई यूके के आर्थिक सहयोग से आंगनबाड़ी सेविका और माता समिति की सदस्यों को प्रशिक्षण दिया। स्थानीय संसाधनों से टीएलएम को विकसित करने की जानकारी दी गई। संस्था के महेंद्र दास ने आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन से छह आयु वर्ग के बच्चों को आनंददायी शिक्षा देने के लिए स्थानीय संसाधनों से टीएलएम तैयार करने की जानकारी दी। पुराना कपड़ा, पुराना पानी की बोतल, पुराना टायर, विभिन्न पेड़ों के पत्ते, कंकड़, लकड़ी के टुकड़े, करंज का फल आदि से टीएलएम तैयार करने के बारे में बताया गया। धन्यवाद ज्ञापन गेंद्रो प्रसाद वर्मा ने किया। मौके पर रीना देवी, कविता कुमारी, बेबी देवी, भारती देवी, उषा देवी, काजल कुमारी, प्रीति लता हेंब्रम, विकास कुमार, मो. मंजूर, मनोज टुडू|

Latest Posts

Don't Miss