Friday, November 1, 2024

Latest Posts

मधुपुर वा करों में 24 को मतदान प्रशासनिक तैयारी पूरी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग 24 मई को होगी मंगलवार को चार प्रखंड सरावा सोनारायथारी मधुपुर और करो प्रखंड के 778 बूथों वोटों में वोट डाले जाएंगे वही मधुपुर प्रखंड के 21 पंचायत में मुखिया के 21 पद पंचायत समिति सदस्य के 27 पद व जिला परिषद सदस्य के 3 पद के लिए मतदान होगा इसके अलावा करो प्रखंड में कि 14 पंचायत में मुखिया की 14 पंचायत समिति सदस्य की 18 और जिला परिषद की 2 सीटों के लिए मंगलवार को वोट डाले जाएंगे वहीं प्रशासन संवेदनशील व अतिसंवेदनशील व सामान्य श्रेणी में बांटकर पुलिस बल व अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दिया है मतदान के दिन प्रशासन ड्रोन कैमरा से वैसे बूथों पर कड़ी नजर रखेगी वही बज्र गृहऔर मतगणना कक्ष का भी ड्रोन कैमरा से होगी निगरानी ब्रजग्रेह और मतगणना कक्ष का निरीक्षण करने के लिए डी आरडी के डायरेक्टर परमेश्वर मुंडा व एसडीपीओ विनोद रवानी मधुपुर कॉलेज पहुंचकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया दोनों ने मतदान केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था व कॉलेज के विभिन्न भवनों में होने वाले मतगणना भवन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखने की बात कही उन्होंने कहा कि चुनाव से लेकर मतगणना तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी रहेगी

Latest Posts

Don't Miss