आज दिनाक 27 मार्च 2022 को कुण्डू बंगला ,मधुपुर में स्थित एल सी सी कंप्यूटर एडुकेशन में डिजिटल मार्केटिंग सर्टिफिकेशन कोर्सेस की शुरुआत गई है। और साथही डिजिटल मार्केटिंग के उपर एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया ,जिसमे 76 छात्र – छात्राओं ने हिस्सा लिया।
एल सी सी,मधुपुर में डिजिटल मार्केटिंग सर्टिफिकेशन कोर्सेस की ट्रैनिंग ऐरम डिजीटल एकेडमी के द्वारा दी जाएगी।
जिसके लिए मधुपुर एल सी सी के डायरेक्टर प्रेम पाठक और ऐरम ग्लोबल सर्विसेस के फाउंडर नजिस हुसैन ने एक एम ओ यू पर हस्ताक्षर किया।
इस अवसर पर प्रेम पाठक ने कहा कि इसमें गूगल एड्स, गूगल सर्च ऑप्टिमाइजेशन, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिंकडिन वर्डप्रेस के साथ साथ अन्य डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेस में सर्टिफिकेशन किया जा सकेगा। और साथ ही मधुपुर के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने में मदद मिलेगी।
ऐरम ग्लोबल सर्विसेज के फाउंडर नजिस हुसैन ने कहा कि डिजिटल सर्टिफिकेशन के माध्यम से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और डिजिटल मार्केटिंग के छेत्र में मधुपुर का नाम रोशन होगा।
कोर्स पूरा हो जाने के बाद छात्रों को इंटर्नशिप, ट्रैनिंग के साथ प्लेसमेंट भी दिया जाएगा।
इस सेमिनार को सफल बनाने में शाहिदा, निशा, मुन्ना, जयवंत ,अनुज और दीपक का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।