Friday, November 1, 2024

Latest Posts

आरपीएफ, जीआरपी व आरपीएफ आसनसोल के श्वान दस्ता की टीम संयुक्त रुप से मधुपुर स्टेशन पर चलाया विशेष जांच अभियान ।

अजित आनंद

मधुपुर-स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेल प्रशासन रेल खंड में सुरक्षा को लेकर अर्लट हो गया है । गुरुवार को वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त आसनसोल के निर्देश पर मधुपुर आरपीएफ, जीआरपी व आरपीएफ आसनसोल के श्वान दस्ता की टीम संयुक्त रुप से मधुपुर स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाया । इस दौरान श्वान दस्ता की टीम ने रेलवे मधुपुर स्टेशन के पार्सल कार्यालय, बुकिंग कार्यालय, द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय, रेलवे परिसर कार पार्किंग, स्टेशन के सभी फ्लेटफार्म समेत ट्रेन में आवाजाही व रेल यात्रियों की आवाजाही करने वालो की बैग व लावारिस व बुकिंग सामान की जांच की गई । इसके अलावा रेलवे यार्ड में रेल पटरी और ट्रेन के नीचे श्वान दस्ता की टीम ने जांच किया । जांच के दौरान किसी प्रकार का संदेहास्पद या आपत्तिजनक सामान नहीं मिला । परंतु आरपीएफ ने रेल यात्रियों को सजग रहने का कहा । कहा कि किसी भी लावारिस वस्तु पर नजर पड़े तो उसे हाथ स्वयं उठाने की जरूरत नहीं है । इसकी सूचना आरपीएफ को जीआरपी को तुरंत दें । साथ ही संदिग्ध व्यक्ति पर नजर आरपीएफ की पैनी नजर रख रही है । स्टेशन परिसर में सुरक्षा को लेकर आरपीएफ व जीआरपी सतर्क है । मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज एके सरकार, जीआरपी थाना प्रभारी हरे राम दुबे, श्वान दस्ता के अधिकारी डीसी महता व डीबी महता के एएसआइ रंजीत कुमार पांडे, जवान एस बिहारी, दिगंबर सिंह, उमेश सिंह, आदि मौजुद थे ।

Latest Posts

Don't Miss