Friday, November 1, 2024

Latest Posts

मधुपुर के सूरज ने बीपीएससी इंजीनियरिंग की परीक्षा में बनाया अपना स्थान

मधुपुर(राम चन्द्र झा)

2012 में महेंद्र मुनि से किये बारहवीं पास

मधुपुर के मीना बाजार में रहने वाले सूरज कुमार तिवारी ने बीपीएससी की इंजीनियरिंग की परीक्षा में सफलता पाई है। उनका ऑल इंडिया रैंक 242 है ।ज्ञात हो की सूरज कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा 2010 और 12वीं की परीक्षा 2012 में महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से पास की। 2013 में इंजीनियरिंग के लिए वह हल्दिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ,पश्चिम बंगाल के विद्यार्थी बने ।2013 -17 सत्र में उन्होंने इंजीनियरिंग (बी.टेक .)की परीक्षा पास की ।2018 में बी पी एस सी की परीक्षा में बैठे और 2019 की मेंस परीक्षा में भी सफलता पाई। 2021 के जुलाई माह में बीपीएससी ने परिणाम घोषित किया और उन्हें सफल प्रतिभागी पाया। सूरज कुमार को एसडीओ (सिविल) के पद के लिए चयनित किया गया है। इनके पिता सिद्धेश्वर तिवारी महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शारीरिक शिक्षक है। इनकी माताजी गृहिणी है। सूरज के बड़े भाई हाई कोर्ट रांची में कार्यरत है। इन्होंने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता , विद्यालय के शिक्षकों और समाज के सभी लोगों को दिया है और कहा कि बिना सभी के सहयोग के और बिना सकारात्मक सोच के कुछ भी संभव नहीं है।

बीपीएससी इंजीनियरिंग में सफल हुए सूरज

Latest Posts

Don't Miss