Friday, November 1, 2024

Latest Posts

कोरोना महामारी के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले

मधुपुर : कोरोना महामारी के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पत्रकारों के लिए मधुपुर झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पत्रकारों ने उन साथियों के आत्मा की शांति के लिए गांधी चौक पर कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन रखा।
मौके पर सबों ने दिवंगत पत्रकारों के लिए सरकार से मुआवजा की मांग की। साथ ही कहा की सरकार पत्रकारों को कोरोनावरियर्स घोषित करें ।इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर अपना आदेश जारी कर दिया है। इस अवसर पर झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन मधुपुर शाखा के सचिव प्रिंस समद, राजेश कुमार इम्तियाज अंसारी गौरव जयसवाल

बाइट : प्रिंस समद, झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन मधुपुर शाखा के सचिव

बाइट : अवदेश सिंह

बाइट : राजेश कुमार

असलम अंसारी अवधेश सिंह समेत कई पत्रकार मौजूद थे । पूरे झारखंड में कोरोना से अब तक मरने वाले पत्रकारों की सूची इस प्रकार है :-
रांची से बिभाष चंद्र सरकार,पंकज प्रसाद, सुनील कमल ,ख्वाजा मुजाहिद्दुदीन,
मृतुन्जय श्रीवास्तव,
पलामू से रंजीत सिंह ,हजारीबाग से त्रिपुरारी सिंह ,शार्दुल कुमार ,
जामताड़ा से आशुतोष चौधरी,
युगल किशोर यादव ,सिमडेगा से
आमिर अहमद हाशमी ,देवघर से
चंद्रभूषण मिश्रा ,धनबाद से संजीव कुमार सिन्हा,विजय कुमार रजक,लातेहार से
सचिदानंद जायसवाल,अतुल वर्मा
जमशेदपुर से बिनोद शरण है।

Latest Posts

Don't Miss