Friday, November 1, 2024

Latest Posts

जिंदल के कर्मचारी को लूटने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा, मोटरसाइकिल और लूट की मोबाइल…

रामगढ़ : रामगढ़ जिले के पतरातू में स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के एक कर्मचारी के साथ हुई लूट कांड का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है। शुक्रवार को पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि लूट कांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उनके पास से एक देसी कट्टा, लूट कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लूटी गई मोबाइल बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में रामगढ़ शहर के गोलपार मस्जिद निवासी शोएब अंसारी पिता शब्बीर अंसारी, नईसराय सी एन कॉलेज निवासी अमन झा पिता मनिंद्र नारायण झा और थाना चौक निवासी गोलू कुमार वर्मा पिता किशोरी वर्मा शामिल हैं। भदानी नगर के चीलेक्स होटल के पास हुई थी वारदात एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि लूट की वारदात भदानी नगर ओपी क्षेत्र के चीले होटल के पास हुई थी।

बाइट – पतरातू एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र चौधरी

2 अप्रैल को जिंदल कंपनी में कार्यरत हेसालौंग निवासी नागेंद्र साहू ड्यूटी से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान तीनों अपराधियों ने अपनी मोटरसाइकिल जेएच 01 सीडब्ल्यू 6540 से उनका पीछा किया। होटल के पास शोएब और गोलू ने मिलकर उन्हें घेर लिया। हथियार के बल पर उनसे नगदी और अन्य सामान लूट लिए। इस दौरान नागेंद्र साहू का मोबाइल भी अपराधियों ने लूट लिया था। इस मामले में नागेंद्र साहू के बयान पर भदानी नगर ओपी में कांड 65/21 प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अपने घर से भाग कर पूर्णी मंडप में छुपा हुआ था गोलू पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों लोग अलग-अलग ठिकानों पर रहने लगे थे। गोलू कुमार वर्मा थाना चौक स्थित अपने घर से अलग हटकर पूर्णी मंडप इलाके में एक किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने जब उसके घर पर छापेमारी की तो उसने भी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने चारों तरफ से घेर कर उसे गिरफ्तार किया।

Latest Posts

Don't Miss