Friday, November 1, 2024

Latest Posts

सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मधुपुर उपचुनाव को देखते हुए 9 अप्रैल से धुआंधार चुनाव प्रचार

मधुपुर -सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मधुपुर उपचुनाव को देखते हुए 9 अप्रैल से धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं ।इसी क्रम में दूसरे दिन उन्होंने लखनगढ़िया से अपने चुनाव प्रचार के अभियान को शुरू किया ।यहां उन्होंने महती जनसभा को संबोधित किया ।यहां से वे सिमरा ,चांदडीह, मिसरना,सप्तर आदि गांव के चौक पर नुक्कड़ सभा के रूप में महागठबंधन प्रत्याशी हफ़िजूल हसन के पक्ष में मत की अपील की ।उन्होंने मतदाता मालिकों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा  लोगों को सिर्फ जाति – धर्म के नाम पर लड़ाना जानती है। यह सिर्फ लूट खसोट की पार्टी है ।इन्हें लोगों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है ।हमारी गठबंधन की सरकार ने बीते दिनों में जो कार्य किए हैं ,उस कार्य से जनता काफी खुश है ।कोरोना संक्रमण काल में लोगों तक मुफ्त अनाज पहुंचाना, बाहर के प्रदेश में रह रहे प्रवासी मजदूरों को अपने घर लाना आदि महत्वपूर्ण कार्य हमारी सरकार के द्वारा किए गए। इतना ही नहीं लाखों लोगों का वृद्धा ,विधवा पेंशन बंद था उसे शुरू कराया गया।खाद्य सुरक्षा योजना से लाखों लोग वंचित थे वैसे वंचितों को हमने लाल कार्ड और पीला कार्ड से जोड़ा है ।किसान भाइयों की कर्ज माफी की ।बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता से जोड़ा गया। 5 वर्षों में भाजपा ने एक भी जेपीएससी एग्जाम कंडक्ट नहीं कराया,जिसे हमने आते ही सबसे पहले जेपीएससी का एग्जाम लेने का आदेश दिया।

हमारी सरकार सभी वर्ग सभी जाति चाहे वह बूढ़े -बुजुर्ग हो, महिला-पुरुषों हो, या नवयुवक छात्र हो। सब लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा तत्पर है ।यह उपचुनाव सिर्फ एक संजोग है ।जो नहीं होना था ।क्षेत्र की जनता के लिए मरहूम हाजी हुसैन अंसारी जी ने जो सपना देखा था ।उस सपने को हफीजुल हसन पूरा करेंगे। आप सभी मतदाता मालिक इन्हें एक बार अपना प्यार और आशीर्वाद दें ।ईस अवसर पर झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन उनके छोटे भाई एकरामुल समेत कांग्रेस से मधुपुर के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष फैयाज कैसर समेत दर्जनों गठबंधन दल के लोग मौजूद थे।

Latest Posts

Don't Miss