Friday, November 1, 2024

Latest Posts

कुंडा थाना क्षेत्र से एक आरोपी को सदर अस्पताल कोविड सेंटर में रखने से साफ मना किया

कुंडा थाना के पुलिस के द्वारा कुंडा थाना क्षेत्र से एक आरोपी को पकड़ा गया जेल भेजने से पहले इसका सदर अस्पताल में कोई टेस्ट कराया गया और सदर अस्पताल में ही रखा गया इसके बाद इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद कुंडा थाना पुलिस इसे लेकर पुराने सदर अस्पताल कोविड सेंटर लाई जहां इसे एडमिट करना था|

बाइट स्वाति आनंद चिकित्सक

लेकिन यहां प्रतिनियुक्त डॉक्टर ने इसे यहां रखने से साफ मना कर दिया थाना से लेकर आए पुलिसकर्मियों ने कहा है कि यह 4 से 5 घंटे तक इस कैदी को लेकर घूमते रहे लेकिन यहां से एडमिट नहीं किया जा रहा है जबकि कोबिट सेंटर में तैनात डॉ स्वाति आनंद ने बताया है कि इनका काम मरीजों की देखभाल करना और इनका इलाज करना है लेकिन इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी है थाना और पुलिस को उठानी पड़ेगी उन्होंने मांग की है कि थाना एक बॉन्ड पेपर लिख कर दे जिसमें इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी डॉक्टर की नहीं बल्कि पुलिसकर्मी की होगी तभी इनको यहां एडमिट कराया जाएगा

बाइट कुंडा थाना पुलिस

ऐसे में कोविड के इस मरीज को लेकर पुलिस 4 से 5 घटे से घूमती रही और एक बड़ी लापरवाही सामने दिखी अगर इस मरीज को कुछ भी होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।

बाइट कैदी के परिजन

Latest Posts

Don't Miss