Friday, November 1, 2024

Latest Posts

जयनगर में शराब माफियाओं और उनके समर्थकों ने छापेमारी करने गयी पुलिज़ टीम पर हमला बोल दिया

कोडरमा जिले के जयनगर में शराब माफियाओं और उनके समर्थकों ने छापेमारी करने गयी पुलिज़ टीम पर हमला बोल दिया. घटना में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए तो वहीं कुछ जवान घायल हुए हैं| अवैध शराब भट्टी संचालित होने और धड़ल्ले से शराब बिक्री की गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर शराब माफियाओं के समर्थकों ने पथराव कर दिया|

  जिससे करीब 5-6 की संख्या में पुलिसकर्मी घायल हो गए. साथ ही हमलावरों ने पुलिस के 3 वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जयनगर स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जयनगर थाना क्षेत्र के चुटीयारो में धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार हो रही है. पुलिस ने रामेश्वर साव नाम के व्यक्ति के ठिकाने पर छापेमारी की, जिसमे पुलिस ने अवैध शराब भंडारण को जप्त किया.

लेकिन उसी दौरान रामेश्वर साव ने ग्रामीणों को भड़का दिया और ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस घटना में जयनगर थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान बाल बाल बच गए. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर हमलावरों को चिन्हित किया जा रहा और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने हमलावर जानकी साव को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस पर हमला करने के मामले में 2 सरकारी शिक्षक समेत 20 नामजद व 15-20 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना के दौरान रामेश्वर साव के दुकान तथा घर से बरामद 50 लीटर सफेद जार में भरा महुआ शराब चौकीदार राजेश पासवान कब्जे से लूट लिया गया एवं पुलिस बल के पुअनि कुमार शिवम, सअनि शांति भूषण, हवलदार लेखराज उरांव, हवलदार अवध किशोर दांगी, चौकीदार राजेश पासवान को घायल दिया. पीसीआर भैन सहित तीनों पुलिस वाहन को ईंट पत्थर चला कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान सरकारी शिक्षक जानकी कुमार साव पिता शिवलाल साव को पकड़ा गया, अन्य सभी आरोपी भागने में सफल रहे. इस बाबत जयनगर थाना में कांड संख्या 84/ 2021 धारा 147, 148, 149, 323, 325, 353, 307, 379, 427 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Latest Posts

Don't Miss