सरकार ने लॉकडौन नियमों के तहत रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है और इसका पालन करवाने के लिए देवघर जिला प्रशासन सड़कों पर उतर चुकी है आज देर शाम से ही इन नियमों का असर देखने में आ रहा है| कई इलाकों की दुकान है रात्रि 8:00 बजे तक बंद कर दी गई लेकिन कुछ दुकान खुले भी रहे ऐसे में पुलिस की मदद से इन्हें बंद करवाया गया लेकिन दूसरी ओर नगर थाना क्षेत्र के टावर चौक रोड में व्यवसाई वर्ग इस नियम के विरोध में खड़े हो गए हैं|
बाईट दुकानदार|
आज व्यापारी सैकड़ों की संख्या में टावर चौक रोड में जमा हो गए और सरकार को अपने इस कोविड नियम में बदलाव करने का आग्रह किया व्यापारियों ने साफ लफ्जो में कह दिया है कि सरकार अपने सुविधा के अनुसार कर्फ्यू लगा रही है| देवघर में रात्रि 8:00 बजे से रात्रि कंफ्यू लगा चुकी है इससे व्यापारियों को काफी दिक्कत हो रही है| इसके अलावा जहां-जहां चुनाव हैं वहां सरकार को कोरोना नजर नहीं आता है लेकिन शादी ब्याह जैसे मौकों पर इन्हें कोरोना फैलने का डर रहता है दूसरी तरफ बाबा मंदिर पर भी अंकुश लगाया जा रहा है|
बाईट : व्यवसाई|
व्यापारियों का साफ-साफ कहना है कि सरकार अपने नियमों में बदलाव करें मास्क चेकिंग अभियान में जोर लगाए लोगों को मास्क पहनने का आदत डलवाए और सामाजिक दूरी का पालन करना सिखाए ना की दुकानें बंद कराएं उन्होंने कहा है कि सरकार अपने मन मुताबिक काम कर रही है और जबरन दुकानों को बंद करा कर यह साबित कर रही है कि इन्हें जनता की परवाह नहीं है|