मधुपुर उपचुनाव को लेकर झारखंड में राजनीति चरम पर है। मधुपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी जिला प्रशासन पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता बन कार्य करने का आरोप लगा रही है। भाजपा का कहना है जिला प्रशासन मधुपुर उपचुनाव में डायरेक्टली ओर इनडायरेक्टली गठबंधन सरकार को मदद पहुंचा रही है। आज इन्हीं सब मुद्दों को लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा । भाजपा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार से शिकायत की कि मधुपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों से भाजपा के झंडे हटाए जा रहे हैं।
बाईट :- गंगोत्री कुजूर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष
वहीं इस मुद्दे पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने आश्वासन दिया कि जो भी शिकायत आई है उस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने कोरोना गाइडलाइन को पालन कराते हुए चुनाव कराने की बात भी कही।
बाइट। के.रवि कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी