देवघर नगर निगम के आलीशान भवन के आलीशान सभागार में पॉलिथीन और थर्मोकोल को बंद कर पर्यावरण सुरक्षा को लेकर मंथन चल रहा थादेवघर नगर निगम के आलीशान भवन के आलीशान सभागार में पॉलिथीन और थर्मोकोल को बंद कर पर्यावरण सुरक्षा को लेकर मंथन चल रहा था| ऐसे में पर्यावरण को बचाते बचाते कोविड को जैसे मानो न्योता दिया जा रहा है| पॉलीथिन पर रोक और थर्माकोल पर पूरी तरह से रोक लगाने सहित कई समस्याओं पर विचार विमर्श कराने के लिए देवघर नगर निगम के सभागार में शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायिक संगठन और संस्थाएं मौजूद थे| जिनमें मुख्य रुप से संथाल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स वेदनाथ धाम चेंबर ऑफ कॉमर्स इनरव्हील क्लब और भी अनेक संगठन मौजूद थे| इस कार्यक्रम की अध्यक्षता देवघर डीसी को करना था, लेकिन चुनाव कार्य में व्यस्त होने के कारण नगर आयुक्त की अध्यक्षता में यह बैठक की गई है इस बैठक का क्या परिणाम आएगा थर्मोकॉलर और पॉलिथीन कितना बंद होगा यह तो बाद की बात है लेकिन फिलहाल हमारे सामने कोरोना को लेकर सबसे बड़ी समस्या है खुद जिला प्रशासन सामाजिक दूरी का पालन करने मास्क लगाने एक जगह बड़ी संख्या में जमा होने बड़ी सभाएं करने और बड़े आयोजन करने पर रोक लगा रही है दूसरी तरफ शहर के जाने-माने लोग नगर निगम में बैठकर कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे थे अब ऐसे में या तो कोविड गाइडलाइन निगम पर लागू नहीं होता या फिर कोरोना का इन पर कोई फर्क नहीं पड़ता।