मधुपुर : मधुपुर शहर के कुंडू बांग्ला स्थित किया गया, जिसमें झारखंड कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने कहा कि गठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन की जीत पक्की है| मधुपुर में भाजपा को कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा था तो उन्होंने अपने गठबंधन पार्टी से उम्मीदवार बोरो को रूप में लिया, भाजपा के पास 25 विधायक होने के बावजूद भी दूसरे दल से विधायक दल का नेता बनाया जाता है,यह भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छे दिन नहीं है | राज परिवार के जैसे भाजपा के कद्दावर नेता का टिकट काट देना इससे यह साफ साबित होता है कि भाजपा शुन्य की स्थिति में है| वही झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा किमधुपुर विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन के सभी नेता मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं और यह चुनाव भारी अंतर से जीतेंगे| वही संथाल परगना के जोनल कोऑर्डिनेटर सुल्तान अहमद ने कहा की मधुपुर की जनता महागठबंधन के उम्मीदवार को वोट देकर मरहूम हाजी हुसैन अंसारी को सच्ची श्रद्धांजलि देगी और मधुपुर की जनता पर विश्वास जताते हुए हेमंत सोरेन ने हफीजुल हसन को मंत्री बनाया है और यहां की जनता उनके भरोसे को रखते हुए विधायक बनाकर भेजेगी| मौके पर मुन्नम संजय जिलाध्यक्ष, सुबल प्रसाद सिंह उर्फ बंसी सिंह, फैयाज कैसर, मधुपुर नगर अध्यक्ष मुन्ना सिंह चावला, देवघर नगर अध्यक्ष रवि केसरी, मीडिया प्रभारी गोल्डी खान, दिनेश मंडल, नसीम हुसैन एनएसयूआई जिला अध्यक्ष, मिस्टर खान, अनुभव गोस्वामी आदि मौजूद थे|